Maharashtra New CM News: मैं उपमुख्यमंत्री बनूंगा, खबर में कोई सच्चाई नहीं और ऐसी सभी खबरें निराधार?, एकनाथ शिंदे के पुत्र और शिवसेना सांसद श्रीकांत ने कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 2, 2024 15:49 IST2024-12-02T15:48:23+5:302024-12-02T15:49:32+5:30

Maharashtra New CM News: महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की भारी जीत के एक सप्ताह से अधिक समय बाद भी राज्य में नई सरकार का शपथ ग्रहण होना अभी बाकी है।

Maharashtra New CM News live said Eknath Shinde son and Shiv Sena MP Shrikant Shinde I will become Deputy Chief Minister no truth news all such reports baseless | Maharashtra New CM News: मैं उपमुख्यमंत्री बनूंगा, खबर में कोई सच्चाई नहीं और ऐसी सभी खबरें निराधार?, एकनाथ शिंदे के पुत्र और शिवसेना सांसद श्रीकांत ने कहा

file photo

Highlightsनए मुख्यमंत्री के रूप में देवेन्द्र फड़नवीस का नाम तय हो गया है।महायुति गठबंधन सरकार के शपथ ग्रहण में थोड़ा विलंब हुआ है।सवालिया निशान के साथ प्रसारित हो रही है कि मैं उपमुख्यमंत्री बनूंगा।

Maharashtra New CM News: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र और शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने सोमवार को राज्य की नवगठित सरकार में खुद को उपमुख्यमंत्री का पद मिलने संबंधी अटकलों को निराधार और झूठा बताकर खारिज कर दिया। ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सांसद ने यह भी कहा कि इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव के बाद उनके पास केंद्र में मंत्री बनने का मौका था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया और वह पार्टी संगठन के लिए काम करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की भारी जीत के एक सप्ताह से अधिक समय बाद भी राज्य में नई सरकार का शपथ ग्रहण होना अभी बाकी है। महायुति के घटक दलों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 132 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि शिवसेना को 57 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को केवल 41 सीट मिलीं।

महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर की शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में मुंबई के आजाद मैदान में होगा। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार रात दावा किया कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेन्द्र फड़नवीस का नाम तय हो गया है। नई सरकार के गठन के तरीके से नाखुश होने की अटकलों के बीच एकनाथ शिंदे शुक्रवार को सतारा जिले में अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हो गए। कार्यवाहक मुख्यमंत्री रविवार दोपहर ठाणे पहुंचे। श्रीकांत शिंदे ने सोमवार को कहा कि महायुति गठबंधन सरकार के शपथ ग्रहण में थोड़ा विलंब हुआ है।

फिलहाल इसे लेकर काफी चर्चाएं और अफवाहें हैं। उन्होंने कहा कि अफवाहें तब और बढ़ गईं जब उनके पिता खराब स्वास्थ्य के कारण आराम करने के वास्ते दो दिन के लिए गांव चले गए। कल्याण सीट से सांसद ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘यह खबर पिछले दो दिनों से सवालिया निशान के साथ प्रसारित हो रही है कि मैं उपमुख्यमंत्री बनूंगा।

इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है और ऐसी सभी खबरें निराधार हैं।’’ श्रीकांत ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार में मंत्री बनने का मौका मिलने के बावजूद उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए इसे ठुकरा दिया था।

अपने लोकसभा क्षेत्र और शिवसेना के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सत्ता में पद पाने की कोई इच्छा नहीं है। मैं एक बार फिर स्पष्ट कर देता हूं कि मैं राज्य में किसी भी मंत्री पद की दौड़ में नहीं हूं।’’ मीडिया संगठनों के बीच प्रतिस्पर्धा को स्वीकार करते हुए श्रीकांत शिंदे ने उनसे आग्रह किया कि वे तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने से परहेज करें।

Web Title: Maharashtra New CM News live said Eknath Shinde son and Shiv Sena MP Shrikant Shinde I will become Deputy Chief Minister no truth news all such reports baseless

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे