बेरोजगारी के कारण युवाओं को शादी के लिए लड़की नहीं मिल रहीं- बोले राकांपा प्रमुख शरद पवार, किसानों को लेकर कही यह बात

By भाषा | Published: January 5, 2023 07:43 AM2023-01-05T07:43:14+5:302023-01-05T07:55:24+5:30

किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा, ‘‘देश में भुखमरी के मुद्दे का समाधान संभव है क्योंकि हमारे किसानों ने उत्पादन बढ़ाया है, लेकिन सत्ता में बैठे लोग किसानों को उचित पारिश्रमिक देने के लिए तैयार नहीं हैं, बल्कि वे बिचौलियों के हितों की रक्षा कर रहे हैं और आम लोगों को महंगाई की खाई में धकेल रहे हैं।’’

maharashtra NCP chief Sharad Pawar said Youths not getting girls for marriage due to unemployment ​​told this about farmers | बेरोजगारी के कारण युवाओं को शादी के लिए लड़की नहीं मिल रहीं- बोले राकांपा प्रमुख शरद पवार, किसानों को लेकर कही यह बात

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsशरद पवार ने बेरोजगारी को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि नौकरियां नहीं मिलने के कारण युवाओं की शादी नहीं हो रही है। राकांपा प्रमुख ने किसानों का भी मुद्दा उठाया और राज्य की बीजेपी और केंद्र सरकार से सवाल किए।

मुंबई:बेरोजगारी को लेकर केंद्र और महाराष्ट्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकारों की आलोचना करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को कहा कि इससे सामाजिक समस्याएं पैदा हो रही हैं क्योंकि विवाह योग्य युवकों की शादी नहीं हो रही है। 

राकांपा के प्रमुख शरद पवार ने क्या कहा

ऐसे में यहां राकांपा के जन जागरण अभियान को हरी झंडी दिखाने से पहले पवार ने कहा कि समुदायों के बीच दरार पैदा की जा रही है और महंगाई तथा बेरोजगारी जैसे वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश की जा रही है। 

मामले में पवार ने आगे कहा, ‘‘देश में भुखमरी के मुद्दे का समाधान संभव है क्योंकि हमारे किसानों ने उत्पादन बढ़ाया है, लेकिन सत्ता में बैठे लोग किसानों को उचित पारिश्रमिक देने के लिए तैयार नहीं हैं, बल्कि वे बिचौलियों के हितों की रक्षा कर रहे हैं और आम लोगों को महंगाई की खाई में धकेल रहे हैं।’’ 

बेरोजगारी पर क्या बोले शरद पवार

नौकरियां नहीं मिलने को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि आज का युवा शिक्षित है और उसे नौकरी मांगने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि उद्योग महाराष्ट्र से बाहर जा रहे हैं, मौजूदा उद्योगों को कोई प्रोत्साहन नहीं दिया जा रहा है तथा नए व्यवसाय स्थापित करने के लिए कोई अवसर नहीं दिया जा रहा है, जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है।

Web Title: maharashtra NCP chief Sharad Pawar said Youths not getting girls for marriage due to unemployment ​​told this about farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे