महाराष्ट्र : एमवीए के नेताओं ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की

By भाषा | Updated: December 26, 2021 18:02 IST2021-12-26T18:02:59+5:302021-12-26T18:02:59+5:30

Maharashtra: MVA leaders meet Governor at Raj Bhavan | महाराष्ट्र : एमवीए के नेताओं ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की

महाराष्ट्र : एमवीए के नेताओं ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की

मुंबई, 26 दिसंबर महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाडी (एमवीए) के नेताओं ने रविवार को राजभवन जाकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। राज्यपाल से मिलने वाले नेताओं में राज्य के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे, राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल शामिल थे।

हलांकि, इस मुलाकात के कारणों की अब तक जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, महाराष्ट्र विधानमंडल के चालू शीतकालीन सत्र में ही विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव होना है। कार्यक्रम के मुताबिक शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर को संपन्न होगा।

राज्यपाल ने विधान परिषद के लिए राज्यपाल कोटे के तहत राज्य सरकार द्वारा नामित 12 नामों को अब तक मंजूरी नहीं दी है। कोश्यारी से मिलने वाले नेताओं में शिंदे शिवसेना के, थोराट कांग्रेस के और भुजबल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सदस्य हैं।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार में शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा तीन घटक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: MVA leaders meet Governor at Raj Bhavan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे