Maharashtra MLC Election Results Highlights: कांग्रेस के 7 विधायकों ने दिया धोखा?, महा विकास आघाड़ी को एक सीट पर हार, महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में खेला!, ऐसे बाजी पलट दी...
By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 13, 2024 10:54 IST2024-07-13T10:51:17+5:302024-07-13T10:54:08+5:30
Maharashtra MLC Election Results Highlights: विधानसभा चुनावों से पहले महायुति और महा विकास गठबंधन के बीच मुकाबला था।

file photo
Maharashtra MLC Election Results Highlights: महाराष्ट्र विधान परिषद में महायुति गठबंधन ने महा विकास आघाड़ी (एमवीए) को झटका देकर लोकसभा चुनाव का बदला ले लिया। भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव में 11 में से नौ सीटें हासिल की। भाजपा द्वारा मैदान में उतारे गए सभी पांच उम्मीदवार और सेना तथा राकांपा के दो-दो उम्मीदवार चुनाव जीत गए। अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले महायुति और महा विकास गठबंधन के बीच मुकाबला था।
#WATCH | Mumbai: Mahayuti alliance leaders show victory sign after BJP-led Mahayuti alliance swept the Maharashtra legislative council polls, winning nine of 11 seats. pic.twitter.com/5qYcQsjIe1
— ANI (@ANI) July 12, 2024
किसे मिले कितने वोट?
बीजेपीः
पंकज मुंडे - 26
योगेश तिलेकर - 26
अमित गोरखे- 26
परिणय फुके - 26
सदाबाहु खोत - 23.24
एनसीपीः
राजेश विटेकर - 23
शिवाजीराव गरजे - 24
एकनाथ शिंदे की शिव सेनाः
भावना गवली - 24
कृपाल तुमाने - 24
प्राज्ञ साटव - 25
उद्धव ठाकरे की शिव सेनाः
मिलिंद नार्वेकर - 24.16
शरद पवार की NCP-
जयन्त पाटिल- 12.46
#WATCH | On MLC elections, Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar says, "Five MLAs supported us, I thank them. When there are elections, allegations are made but I do not think about it...Mahayuti should get such success in the Vidhan Sabha as well..." pic.twitter.com/DnBeESpLV1
— ANI (@ANI) July 12, 2024
महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीट के लिए शुक्रवार को हुए द्विवार्षिक चुनाव में मतदान के दौरान कांग्रेस के कम से कम सात विधायकों ने पार्टी के निर्देशों की अवहेलना की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि 37 विधायकों वाली कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार प्रज्ञा साटव के लिए 30 प्रथम वरीयता के वोटों का कोटा तय किया था और शेष सात वोट सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार मिलिंद नार्वेकर को मिलने थे।
लेकिन, सातव को 25 और नार्वेकर को 22 प्रथम वरीयता के वोट मिले, जिसका मतलब है कि कम से कम सात कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने लड़ी गई सभी नौ सीटों पर जीत हासिल की, जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) द्वारा समर्थित पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के जयंत पाटिल हार गए।
#WATCH | BJP leader Pankaja Munde celebrates with her supporters she wins Maharashtra MLC polls
— ANI (@ANI) July 12, 2024
All 9 Mahayuti candidates have won Maharashtra MLC polls.
(Video source: Pankaja Munde's Office) pic.twitter.com/WwzsdjqXYY
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सत्ताधारी महायुति गठबंधन ने विधान परिषद की 11 में से उन सभी नौ सीट पर जीत दर्ज की जिस पर चुनाव लड़ा था, जबकि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) ने दो सीट पर दर्ज की है। भाजपा ने पांच सीट पर जीत दर्ज की है जबकि दो-दो सीट पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने जीत दर्ज की है। विपक्षी एमवीए की तरफ से शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी मिलिंद नार्वेकर और कांग्रेस उम्मीदवार प्रज्ञा सातव ने जीत दर्ज की है।
शरद पवार की अगुवाई वाली राकांपा (एसपी) द्वारा समर्थित पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के उम्मीदवार जयंत पाटिल चुनाव हार गए। चुनाव की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि विधान परिषद (एमएलसी) के 11 सदस्य 27 जुलाई को अपना छह साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं।
288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल थी और इसकी वर्तमान ताकत 274 है। प्रत्येक जीतने वाले उम्मीदवार को 23 प्रथम वरीयता वोट के कोटे की आवश्यकता होती है। भाजपा 103 सदस्यों के साथ विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है, उसके बाद शिवसेना (38), राकांपा (42), कांग्रेस (37), शिवसेना (यूबीटी) 15 और राकांपा (एसपी) 10 हैं।
भाजपा ने पांच उम्मीदवार मैदान में उतारे थे जिनमें महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे, योगेश तिलेकर, परिणय फुके, अमित गोरखे और सदाभाऊ खोत शामिल थे। शिवसेना ने लोकसभा के दो पूर्व सदस्य सशिवाजीराव गर्जे और राजेश विटेकर को टिकट दिया था।
कांग्रेस ने सातव को एक और कार्यकाल के लिए नामित किया था, जबकि शिवसेना (यूबीटी) ने नार्वेकर को मैदान में उतारा था। एमवीए के तीसरे घटक राकांपा (एसपी) ने अपना उम्मीदवार उतारने के बजाय पीडब्ल्यूपी के जयंत पाटिल को समर्थन दिया।