महाराष्ट्र: शराब के साथ वियाग्रा की गोलियां खाना शख्स को पड़ा भारी, हुई मौत

By अंजली चौहान | Published: March 7, 2023 03:01 PM2023-03-07T15:01:21+5:302023-03-07T15:51:09+5:30

अध्ययन में कहा गया है कि 41 वर्षीय व्यक्ति ने जब दवा खाई तो उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, उसे बचाया नहीं जा सका।

Maharashtra Man consumes Viagra pills with alcohol dies | महाराष्ट्र: शराब के साथ वियाग्रा की गोलियां खाना शख्स को पड़ा भारी, हुई मौत

photo credit: twitter

Highlights नागपुर में वियाग्रा की गोलियां खाने से शख्स की हुई मौत शख्स ने शराब के साथ वियाग्रा की दो गोलियां खाई जो उसकी मौत का कारण बनी डॉक्टरों के अनुसार, उसके दिमाग में अधिक खून बहने से मौत हुई

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। भारतीय शोधकर्ताओं के एक समूह द्वारा प्रकाशित केस रिपोर्ट के अनुसार, शराब के साथ वियाग्रा का सेवन करने के बाद 41 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

शोधकर्ताओं के अनुसार, आदमी ने वियाग्रा की दो गोलियां एक साथ ले ली थी। शराब के साथ एक के बाद एक गोली लेने के कारण शख्स के दिमाग के अंदर गंभीर रक्तस्त्राव होने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। 

गौरतलब है कि नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के छह शोधकर्ताओं के एक समूह ने पीयर-रिव्यू जर्नल ऑफ फॉरेंसिक एंड लीगल मेडिसिन को सौंपी गई एक केस रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है। शोधकर्ताओं की ये रिपोर्ट, जो इस हफ्ते की शुरुआत में ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई थी। 

अध्ययन में कहा गया है कि 41 वर्षीय व्यक्ति ने जब दवा खाई तो उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, उसे बचाया नहीं जा सका। अध्ययन के अनुसार, आदमी की मौत सेरेब्रोवास्कुलर हैमरेज से हुई, जो तब होता है जब मस्तिष्क में ऑक्सीजन की आपूर्ति कम हो जाती है।

अध्ययन के अनुसार, मृतक का कोई चिकित्सक इतिहास नहीं था और वह एक महिला मित्र के साथ होटल में आया था। जहां उसने सिल्डेनाफिल की दो 50 मिलीग्राम की गोलियां खाईं। इसके बाद अगले दिन बेचैनी की शिकायत हुई और उसे अस्पताल ले जाया गया।

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम स्कैन में डॉक्टरों को 300 ग्राम जमा हुआ खून मिला। उन्होंने कहा कि शराब और दवा के मिश्रण के साथ आदमी के दिल की दीवारें मोटी गई हैं और उसके लीवर और किडनी को कुछ नुकसान हुआ है।

शोधकर्ताओं का यह भी कहना है कि बिना चिकित्सीय निरीक्षण के वियाग्रा के उपयोग के प्रभाव के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है।

Web Title: Maharashtra Man consumes Viagra pills with alcohol dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे