महाराष्ट्र : रिश्तेदार की हत्या कर शव फेंकने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 9, 2021 21:46 IST2021-11-09T21:46:42+5:302021-11-09T21:46:42+5:30

Maharashtra: Man arrested for throwing dead body after killing relative | महाराष्ट्र : रिश्तेदार की हत्या कर शव फेंकने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र : रिश्तेदार की हत्या कर शव फेंकने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

जालना (महाराष्ट्र) नौ नवंबर जिला पुलिस ने महिला रिश्तेदार की कथित रूप से हत्या कर उसका शव ठिकाने लगाने के आरोप में मंगलवार को 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

पुलिस निरीक्षक मारूति खेडकर ने मंगलवार को बताया कि सितंबर में हुई हत्या के बाद से फरार चल रहे आरोपी सुभाष बाबुराव शेरे (30) को तहसील पुलिस ने आज गिरफ्तार किया। वह अमबड तहसील के हादतखेड़ा का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार, मृतका की बहन ने 24 सितंबर को गुमशुदगी दर्ज करायी थी जिसके बाद बीड़ जिले के गेवराई से महिला का शव बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने मृतका की पहचान सुनिश्चित की और उसे पता चला कि महिला और आरोपी के बीच अवैध संबंध थे।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह अपनी विधवा रिश्तेदार को जबरन समनगांव के खेतों में ले गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद वह गेवराई से उसका शव ट्रक से लेकर गया और नाले में फेंक दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Man arrested for throwing dead body after killing relative

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे