महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव: भाजपा उम्मीदवार पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: November 23, 2020 21:10 IST2020-11-23T21:10:14+5:302020-11-23T21:10:14+5:30

Maharashtra Legislative Council Election: Case filed for violation of model code of conduct on BJP candidate | महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव: भाजपा उम्मीदवार पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव: भाजपा उम्मीदवार पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

अमरावती(महाराष्ट्र), 23 नवंबर महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में प्रशासन की अनुमति के बगैर भाजपा उम्मीदवार नितिन धांडे के समर्थन में यहां रैली होने पर उनके विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शिवसेना के श्रीकांत देशपांडे के बाद धांडे ऐसे दूसरे उम्मीदवार हैं, जिनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया है। अमरावती संभाग में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एक दिसंबर को विधान परिषद के लिए चुनाव है।

संभागीय आुयक्त पीयूष सिंह ने कहा कि यहां होटल के प्रांगण में प्रशासन की अनुमति के बगैर धांडे के समर्थन में रविवार को चुनावी रैली हुई और उस रैली को भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने संबोधित किया था।

चुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा कि इस रैली के वास्ते अनुमति नहीं मांगी गयी थी और वहां करीब 500 लोग पहुंचे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास इस कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग है।’’

उन्होंने कहा कि धांडे पर भादंसं और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

महाराष्ट्र विधान परिषद के पांच स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए द्विवार्षिक चुनाव एक दिसंबर को है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra Legislative Council Election: Case filed for violation of model code of conduct on BJP candidate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे