महाराष्ट्र विधानसभाः कांग्रेस के देशमुख और राकांपा के शिंदे भाइयों के लिए खुशियां ही खुशियां
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2019 16:36 IST2019-10-25T16:36:41+5:302019-10-25T16:36:41+5:30
दोनों ही परिवार से दो-दो भाई चुनाव मैदान में थे और अब वे साथ में विधानसभा में भी दिखेंगे। कांग्रेस के दिवंगत नेता विलासराव देशमुख के तीन में से दो बेटे धीरज और अमित चुनाव मैदान में थे। अब दोनों क्रमश: लातूर ग्रामीण और लातूर शहरी विधानसभा सीटों से जीतकर सदन पहुंच गए हैं

कांग्रेस के दिवंगत नेता विलासराव देशमुख के तीन में से दो बेटे धीरज और अमित चुनाव मैदान में थे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का शुक्रवार को आया परिणाम कांग्रेस के देशमुख और राकांपा के शिंदे भाइयों के लिए खुशियां ही खुशियां लेकर आया है।
दोनों ही परिवार से दो-दो भाई चुनाव मैदान में थे और अब वे साथ में विधानसभा में भी दिखेंगे। कांग्रेस के दिवंगत नेता विलासराव देशमुख के तीन में से दो बेटे धीरज और अमित चुनाव मैदान में थे। अब दोनों क्रमश: लातूर ग्रामीण और लातूर शहरी विधानसभा सीटों से जीतकर सदन पहुंच गए हैं।
वहीं सोलापुर जिले की माधा और करमाला विधानसभा सीटों से जीतकर शिंदे भाई बबन और संजय विधानसभा पहुंचे हैं। बबन शिंदे जहां शरद पवार की पार्टी राकांपा की टिकट पर चुनाव मैदान में थे, वहीं निर्दलीय मैदान में उतरे संजय शिंदे का राकांपा ने समर्थन किया था।
माधा सीट से बबन ने शिवसेना के संजय कोकटे को 68,245 वोटों के अंतर से हराया है। वहीं करमाला सीट से संजय ने शिवसेना के बागी नेता नारायण पाटिल को 5,494 वोटों से हराया है।