Maharashtra: मुंबई के धारावी में 700 के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, आज संक्रमण के 68 नए मामले आए सामने व एक की हुई मौत
By अनुराग आनंद | Updated: May 6, 2020 19:46 IST2020-05-06T19:46:26+5:302020-05-06T19:46:26+5:30
मुंबई के सिर्फ एक इलाके धारावी में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 733 है।

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
मुंबई: देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले में आज रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई है। महाराष्ट्र में इस समय देश के सभी राज्यों से अधिक कोरोना संक्रमित हैं। यहां संक्रमितों की संख्या में कोई कमी नहीं हो रही है। आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित झुग्गी-झोपड़ी व सघन जन घनत्व वाले धारावी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 68 नए मामले सामने आए हैं।
मुंबई के सिर्फ एक इलाके धारावी में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 733 है। इसके अलावा इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है।
1 death and 68 new #COVID19 positive cases reported in Dharavi today. Total positive cases in the area stands at 733* which includes 21 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra
— ANI (@ANI) May 6, 2020
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के मामले में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की मानें तो मंगलवार से बुधवार सुबह तक 2958 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और 126 लोगों की मौत हुईं हैं।
इस तरह बुधवार शाम 7 बजकर 40 मिनट तक देश में कुल COVID-19 के सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 49391 हो गई है। इसके साथ ही 14183 मरीज ठीक होकर अस्पताल से वापस अपने घर चले गए हैं। देश भर में अब तक कोरोना संक्रमण से 1694 मौतें हुई हैं।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज हैं
महाराष्ट्र में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है। यहां ताजा आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की कुल संख्या 15525 हो गई है। जबकि राज्य में अब तक 617 लोगों की मौत हुई है। पूरे राज्य में 390 ज्यादा पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव हैं। ये संख्या सबसे ज्यादा मुंबई में है। यहां 150 पुलिसकर्मी कोरोना के शिकार हो गए हैं।