महाराष्ट्र: नागपुर-पुणे हाईवे पर भीषण सड़क हादसा; बस और ट्रक की टक्कर से 7 लोगों की मौत, अन्य घायल
By अंजली चौहान | Updated: May 23, 2023 09:56 IST2023-05-23T09:49:51+5:302023-05-23T09:56:50+5:30
नागपुर-पुणे हाईवे पर आज भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में करीब सात लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है।

फाइल फोटो
Highlightsनागपुर-पुणे हाईवे पर यात्रियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार बस में सवार करीब 13 यात्री गंभीर रूप से घायल बस के ट्रक से टकराने के बास हादसा हुआ
पुणे: महाराष्ट्र के नागपुर-पुणे राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बस और ट्रक की टक्कर के बाद यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई।
इसके बाद बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके से पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 13 लोगों के घायल होने की सूचना है। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
गौरतलब है कि हादसा महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ। पुणे से बुलढाणा के महेकर जा रही बस विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई।