महाराष्ट्र को रोजाना जरूरत की 50 प्रतिशत रेमडेसिविर का ही आवंटन किया गया : टोपे

By भाषा | Updated: April 22, 2021 14:41 IST2021-04-22T14:41:22+5:302021-04-22T14:41:22+5:30

Maharashtra has been allocated 50 percent of the daily demand for Remedisvir: Tope | महाराष्ट्र को रोजाना जरूरत की 50 प्रतिशत रेमडेसिविर का ही आवंटन किया गया : टोपे

महाराष्ट्र को रोजाना जरूरत की 50 प्रतिशत रेमडेसिविर का ही आवंटन किया गया : टोपे

मुंबई, 22 अप्रैल महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र द्वारा राज्य को रेमडेसिविर की रोज 26,000 इंजेक्शन आवंटित की जा रही है जबकि प्रतिदिन 50,000 इंजेक्शन की जरूरत है।

टोपे ने संवाददाताओं से कहा कि वह कोविड-19 संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र के लिए रेमडेसिविर दवा का आवंटन बढ़ाने के लिए केंद्र को पत्र लिखेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार को रोजाना 50,000 रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत है लेकिन केंद्र की तरफ से रोज 26,000 इंजेक्शन का आवंटन हुआ है। यह अगले 10 दिनों के लिए है। बहुत गंभीर स्थिति है क्योंकि गंभीर मरीजों के उपचार के लिए इस दवा के इस्तेमाल से जान बच सकती है।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘मैं महाराष्ट्र को रेमडेसिविर का आवंटन बढ़ाने के लिए बृहस्पतिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को एक पत्र लिखूंगा।’’

टोपे और राज्य के खाद्य तथा औषधि मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने कुछ दिन पहले आश्वस्त किया था कि 21 अप्रैल से रेमडेसिविर की आपूर्ति बढ़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra has been allocated 50 percent of the daily demand for Remedisvir: Tope

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे