महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को लेंगे CM पद की शपथ, पेश किया ‘महा विकास आघाड़ी’ सरकार के गठन का दावा

By भाषा | Published: November 26, 2019 10:20 PM2019-11-26T22:20:07+5:302019-11-26T23:15:34+5:30

Uddhav Thackeray: शिवसेना प्रमुख और कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना गठबंधन के सीएम के चेहरे उद्धव ठाकरे ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

Maharashtra Govt Formation: Uddhav Thackeray Stakes Claim to Form 'Maha Vikas Aghadi' Govt | महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को लेंगे CM पद की शपथ, पेश किया ‘महा विकास आघाड़ी’ सरकार के गठन का दावा

उद्धव ठाकरे ने पेश किया महा विकास अघाड़ी की सरकार बनाने का दावा

Highlightsउद्धव ठाकरे ने शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी गठबंधन की सरकार बनाने का दावा पेश कियाउद्धव ठाकरे अब 1 दिसंबर के बजाय 28 नवंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ

मुंबई: शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए नामित उद्धव ठाकरे मंगलवार रात राजभवन पहुंचे और महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया। 

एएनआई के मुताबिक, उद्धव ठाकरेमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर अब 28 नवंबर को शपथ लेंगे। इससे पहले आई रिपोर्ट्स में उद्वव के 1 दिसंबर को शपथ लेने की बात कही गई थी।

महा विकास अघाड़ी के नेताओं राज्यपाल को पेश किया सरकार बनाने का दावा

शिवसेना के एक नेता ने बताया कि राज्यपाल से मिलने पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के विधायक दलों के नेता भी साथ थे। महा विकास अघाड़ी के विधायकों और नेताओं ने उद्धव ठाकरे को अपना नेता घोषित करने वाला पत्र राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपा।  

उन्होंने बताया, ‘‘हम राज्यपाल के सामने सरकार गठन के दावे के लिए एक संयुक्त बयान पेश कर रहे हैं। हम जरूरी प्रक्रिया के तहत, तीनों दलों के सभी विधायकों के समर्थन का प्रमाण भी राज्यपाल को पेश करेंगे।’’ 

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुधवार शाम 5 बजे तक बहुमत साबित करने के आदेश के बाद एक दिन पहले ही मंगलवार को एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद देवेंद्र फड़नवीस ने अपनी सरकार के पास बहुमत न होने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

Web Title: Maharashtra Govt Formation: Uddhav Thackeray Stakes Claim to Form 'Maha Vikas Aghadi' Govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे