आंतरिक मतभेदों के चलते गिर जाएगी महाराष्ट्र सरकार: भाजपा नेता

By भाषा | Published: November 29, 2020 07:35 PM2020-11-29T19:35:51+5:302020-11-29T19:35:51+5:30

Maharashtra government will fall due to internal differences: BJP leader | आंतरिक मतभेदों के चलते गिर जाएगी महाराष्ट्र सरकार: भाजपा नेता

आंतरिक मतभेदों के चलते गिर जाएगी महाराष्ट्र सरकार: भाजपा नेता

नांदेड़, 29 नवंबर भाजपा नेता प्रवीण दारेकर ने रविवार को यहां कहा कि शिवसेना नीत महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार गिर जाएगी क्योंकि इस गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच समन्वय का अभाव है और इसके बाद उनकी पार्टी की सरकार सत्ता में आएगी।

दारेकर ने कहा कि चुनावों (एक दिसंबर को राज्य विधान परिषद के पांच स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक चुनाव) के बाद यह सरकार इन मुद्दों (गठबंधन साझेदारों के बीच समन्वय के अभाव) के चलते संकट का सामना करेगी।

महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष दारेकर ने मध्यावधि चुनाव की संभावना के बारे में पूछे जाने पर कहा, ''इस सरकार के गिर जाने के बाद, भाजपा अपनी सरकार बनाएगी, लेकिन हम यह नहीं बताएंगे कि किसके साथ। भाजपा का कोई भी विधायक एमवीए गठबंधन के सहयोगियों के साथ नहीं जाएगा।''

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे नीत एमवीए सरकार में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस घटक दल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra government will fall due to internal differences: BJP leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे