Coronavirus Taja updates: महाराष्ट्र सरकारी दफ्तर बंद करने पर उद्धव ठाकरे ने किया खंडन, कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 17, 2020 05:06 PM2020-03-17T17:06:17+5:302020-03-17T19:11:19+5:30

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 137 हो चुकी है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 39 लोग अभी कोरोना से संक्रमित हैं।

Maharashtra government takes big step to coronavirus, all government offices closed for 7 days | Coronavirus Taja updates: महाराष्ट्र सरकारी दफ्तर बंद करने पर उद्धव ठाकरे ने किया खंडन, कही ये बात

कोरोना वायरस से बचने के लिए उद्धव सरकार का बड़ा फैसला

Highlightsकोरोना वायरस से संक्रमित मुम्बई के 64 वर्षीय एक व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गई। भारत में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।

महाराष्ट्र:कोरोना वायरस से बचने के लिए महाराष्ट्र के सरकारी दफ्तर बंद होने वाली खबर पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खंडन किया है उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन खुले रहेंगे और सरकारी कार्यालय भी बंद नहीं होंगे। ठाकरे ने कहा कि ट्रेन और बसें आवश्यक सेवाएं हैं इसलिए हम बंद नहीं रहें, लेकिन अगर लोग हमारी सलाह नहीं सुनते हैं और अनावश्यक यात्रा से नहीं बचते हैं, तो हम इसके बारे में भी सोचेंगे। अगले 15-20 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।  

इसके बाद, सात दिनों के लिए सरकारी कार्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया गया। हालांकि, जरूरी सेवाओं को जारी रखा गया हैष सरकारी कार्यालयों में हमेशा भीड़ रहती है। इस पृष्ठभूमि के खिलाफ, कैबिनेट ने बड़ा फैसला किया। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 39 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 1 लोग की मौत भी हो चुकी है।कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई में नेहरू विज्ञान केंद्र  16 से 31 मार्च 2020 तक आगंतुकों के लिए बंद रहेगा।

महाराष्ट्र में कोविड-19 से मौत पहला मामला

कोरोना वायरस से संक्रमित मुम्बई के 64 वर्षीय एक व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गई। महाराष्ट्र में कोविड-19 से मौत का यह पहला मामला है। बीएमसी प्रमुख प्रवीण परदेशी ने बताया कि मृतक का मुम्बई के सरकारी कस्तूरबा अस्पताल में इलाज चल रहा था। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के अलावा उसको स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याएं भी थीं। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई। भारत में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।

कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र में निकाय चुनाव स्थगित

कोरोना वायरस के मद्देनजर एहतियात बरतते हुए महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को राज्य में निकाय चुनाव की तारीख को अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला लिया। राज्य निर्वाचन आयुक्त यूपीएस मदन ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए चुनाव स्थगित किए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने चुनाव से संबंधित प्रक्रिया को भी स्थगित कर दिया है।

Web Title: Maharashtra government takes big step to coronavirus, all government offices closed for 7 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे