महाराष्ट्र सरकार मराठा आरक्षण के वास्ते ईडब्ल्यूएस श्रेणी की शर्तो में ढील दे सकती है: भाजपा सासंद

By भाषा | Updated: May 26, 2021 15:23 IST2021-05-26T15:23:55+5:302021-05-26T15:23:55+5:30

Maharashtra government may relax the conditions of EWS category for Maratha reservation: BJP MP | महाराष्ट्र सरकार मराठा आरक्षण के वास्ते ईडब्ल्यूएस श्रेणी की शर्तो में ढील दे सकती है: भाजपा सासंद

महाराष्ट्र सरकार मराठा आरक्षण के वास्ते ईडब्ल्यूएस श्रेणी की शर्तो में ढील दे सकती है: भाजपा सासंद

औरंगाबाद, 26 मई मराठा आरक्षण को लेकर उठे विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद संभाजी छत्रपति ने बुधवार को कहा कि अगर महाराष्ट्र सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के तहत आरक्षण देना चाहती है, तो वह इसकी शर्तों में ढील देकर ऐसा कर सकती है और इसके लिए केंद्र के पास जाने की जरूरत नहीं है।

उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में मराठा समुदाय को दाखिलों और सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने वाले महाराष्ट्र के कानून को "असंवैधानिक" करार देते हुए रद्द कर दिया था।

भाजपा सांसद ने यहां पत्रकारों से कहा कि यदि राज्य सरकार ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत आरक्षण देना चाहती है, तो उसे इसकी शर्तों में ढील देने का अधिकार है।

उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार को इसके लिए केंद्र के पास जाने की जरूरत नहीं है। राज्य को इस पर कार्यवाही करनी चाहिए।" उन्होंने कहा कि वह 28 मई को इस मुद्दे पर अपना रुख और स्पष्ट करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इस कोविड-19 महामारी के समय में, हम सड़कों पर उतरकर लोगों को मरने नहीं दे सकते। हम सुरक्षित रहे तो बाद में आरक्षण के लिए लड़ सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra government may relax the conditions of EWS category for Maratha reservation: BJP MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे