महाराष्ट्र में अजित पवार के समर्थन से मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस ने सीएम पद की शपथ ली। राकांपा नेता अजित पवार ने भी राज भवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सुबह एक समारोह में दोनों को शपथ दिलायी जहां केवल आधिकारिक मीडिया ही मौजूद रही। महाराष्ट्र की सियासत में रातोंरात बड़ा उलटफेर हुआ। पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में कुल 288 सदस्यीय सदन में से बीजेपी के हिस्से में 105 सीटें आयी थीं जबकि शिवसेना को 56, राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं। सत्ता में साझेदारी को लेकर नाराज शिवसेना ने बीजेपी के बिना राकांपा-कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने का प्रयास किया। लेकिन बाजी बीजेपी ने मार ली। तो आइए आपको महाराष्ट्र के सत्ता संग्राम से जुड़ी आज की अबतक की 15 खबरें बताएं...
4. देवेंद्र फड़नवीस के संग अजीत पवार के जाने पर संजय राउत का ट्वीट-पाप के सौदागर!
5.शरद पवार बोले, अजीत पवार कुछ विधायक लेकर साथ गए, बीजेपी के सख्त खिलाफ है एनसीपी
11. बॉलीवुड डायरेक्टर ने महाराष्ट्र में बनी सरकार पर कसा तंज, लिखा-टाइम बम तो नहीं लगा दिया किसी ने?
12. महाराष्ट्र में अचानक राष्ट्रपति शासन का हटना और इस प्रकार शपथ दिलाना कौनसी नैतिकताः गहलोत
14. पहले ईवीएम का खेल चल रहा था अब यह नया खेल शुरू हुआ, यह महाराष्ट्र पर सर्जिकल स्ट्राइक हैः उद्धव