महाराष्ट्र: एनसीपी-शिवसेना के बाद कांग्रेस ने की प्रेसवार्ता, अहमद पटेल ने भरी हुंकार- बहुमत परीक्षण में देंगे बीजेपी को शिकस्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 23, 2019 02:02 PM2019-11-23T14:02:33+5:302019-11-23T14:02:33+5:30

अहमद पटेल ने कहा कि यह कोई बड़ा मसला नहीं है। हम दोनों फ्रंट से राजनीतिक और कानूनी दोनों लड़ाई लड़ेंगे। अहमद पटेल ने अभी भी शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के एकसाथ होने की बात कही।

Ahmed Patel Congress We will fight this on both fronts, political and legal Maharashtra | महाराष्ट्र: एनसीपी-शिवसेना के बाद कांग्रेस ने की प्रेसवार्ता, अहमद पटेल ने भरी हुंकार- बहुमत परीक्षण में देंगे बीजेपी को शिकस्त

फोटो क्रेडिट: ANI

Highlightsएनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने भी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अजीत पवार का फैसला पार्टी लाइन के खिलाफ, अनुशासन तोड़ने वाला है।एनसीपी का कोई भी कार्यकर्ता एनसीपी-बीजेपी की सरकार के समर्थन में नहीं है। हमारी पार्टी बीजेपी के सख्त खिलाफ है। 

महाराष्ट्र के राजनितिक घटनाक्रम पर कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि आज का दिन काली स्याही से लिखा जाएगा। लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गईं। उन्होंने कहा कि हमें कभी भी सरकार बनाने का आमंत्रण नहीं दिया गया। अहमद पटेल ने यह भी कहा कि हमारे तरफ से कोई विलंब नहीं हुआ, प्रक्रिया में जितना टाइम लगना था उतना ही लगा।

अहमद पटेल ने कहा कि कुछ मुद्दों पर उद्धव ठाकरे से बातचीत जरूरी थी। उन्होंने कहा कि हमारे सभी विधायक हमारे साथ हैं। तीनों पार्टियां साथ मिलकर उन्हें बहुमत में हराएंगी। पटेल ने कहा कि इस मसले पर हम कानूनी और राजनीतिक दोनों लड़ाई लड़ेंगे। 

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने भी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अजीत पवार का फैसला पार्टी लाइन के खिलाफ, अनुशासन तोड़ने वाला है। एनसीपी का कोई भी कार्यकर्ता एनसीपी-बीजेपी की सरकार के समर्थन में नहीं है। हमारी पार्टी बीजेपी के सख्त खिलाफ है। 

पवार ने कहा, मुझे कुछ लोगों ने सुबह बताया कि हमें यहां लाया गया है, वे शायद राजभवन की बात कर रहे थे। एनसीपी का कोई भी कार्यकर्ता अजीत पवार के साथ नहीं जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार अपने साथ कुछ एनसीपी विधायकों को भी लेकर आए थे। ये विधायक शरद पवार के साथ होने की बात कह रहे हैं।

Web Title: Ahmed Patel Congress We will fight this on both fronts, political and legal Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे