महाराष्ट्र सरकार ने ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ाने की योजना को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: May 12, 2021 21:17 IST2021-05-12T21:17:37+5:302021-05-12T21:17:37+5:30

Maharashtra government approves plan to increase oxygen supply | महाराष्ट्र सरकार ने ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ाने की योजना को मंजूरी दी

महाराष्ट्र सरकार ने ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ाने की योजना को मंजूरी दी

मुंबई, 12 मई महाराष्ट्र कैबिनेट ने बुधवार को एक प्रस्ताव को मंजूरी दी कि राज्य को ऑक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया जाए जिसके तहत उत्पादकों को विशेष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि ‘महाराष्ट्र मिशन ऑक्सीजन’ का उद्देश्य राज्य में प्रति दिन 3000 मीट्रिक टन जीवन रक्षक गैस का उत्पादन करना है।

वर्तमान में राज्य में उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 1300 मीट्रिक टन है जबकि कोरोना वायरस महामारी के कारण मांग 1800 मीट्रिक टन है।

बयान में बताया गया कि संभावित तीसरी लहर के दौरान मेडिकल ऑक्सीजन की मांग 2300 मीट्रिक टन तक बढ़ सकती है।

योजना के तहत ऑक्सीजन उत्पादन के लिए औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहन दिया जाएगा जिसमें मराठवाड़ा एवं विदर्भ क्षेत्र में जीएसटी पर 150 फीसदी की छूट और राज्य के शेष हिस्से में 100 फीसदी छूट होगी। इसी तरह की छूट स्टांप ड्यूटी और बिजली शुल्क में भी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra government approves plan to increase oxygen supply

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे