महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस में पदोन्नति की नई नीति को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: October 15, 2021 18:07 IST2021-10-15T18:07:32+5:302021-10-15T18:07:32+5:30

maharashtra government approves new policy of promotion in police | महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस में पदोन्नति की नई नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस में पदोन्नति की नई नीति को मंजूरी दी

मुंबई, 15 अक्टूबर महाराष्ट्र सरकार ने कनिष्ठ पुलिस कर्मियों को सहायक निरीक्षक या उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत करने का निर्णय लिया है, जिससे बल का मनोबल बढ़ेगा और उसकी दक्षता में वृद्धि होगी।

अधिकारियों ने बताया कि निर्णय को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंजूरी दे दी है जिससे हवलदार और अन्य श्रेणी के 45,000 कर्मियों को लाभ होगा।

राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा, “पहले एक हवलदार अपने पूरे कार्यकाल में एक ही पद पर रहता था। पदोन्नति नीति से हवलदारों की संख्या 37,861 से बढ़कर 51,210 हो जाएगी। सहायक पुलिस उप निरीक्षकों की संख्या भी 15,270 से बढ़कर 17,071 हो जाएगी।”

एक अधिकारी ने कहा कि यह अपेक्षा की जाती है कि किसी कर्मी को एक ही पद पर 10 वर्षों तक सेवा करने के बाद पदोन्नति मिल जाए, लेकिन उच्च पदों की कमी के चलते कर्मी एक भी पदोन्नति प्राप्त किए बिना सेवानिवृत्त हो जाता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: maharashtra government approves new policy of promotion in police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे