महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के लिए 2211 करोड़ रुपये आवंटित किए

By भाषा | Updated: December 14, 2020 17:23 IST2020-12-14T17:23:53+5:302020-12-14T17:23:53+5:30

Maharashtra government allocated Rs 2211 crore for farmers | महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के लिए 2211 करोड़ रुपये आवंटित किए

महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के लिए 2211 करोड़ रुपये आवंटित किए

मुंबई, 14 दिसंबर महाराष्ट्र सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं के कारण प्रभावित किसानों को राहत प्रदान करने के लिए 2211 करोड़ रुपये और कोविड-19 टीके के भंडारण के वास्ते वातानुकूलन सुविधा के लिए 22 करोड़ रुपये आंवटित किए हैं। सरकार ने सोमवार को सदन में 21,992.50 करोड़ रुपये की जो अनुपूरक मांगें पेश कीं, उनमें ये मांगें शामिल हैं।

विधानसभा के दो दिवसीय सत्र की शुरुआत के पहले दिन 2020-21 के लिए 2,850 करोड़ रुपये धान किसानों को बोनस के तौर पर देने के लिए मांग प्रस्तुत की गई।

इसी तरह, मुंबई की इंदु मिल परिसर में आंबेडकर स्मारक के लिए 100 करोड़, विधायक निधि के लिए 475 करोड़ रूपये और महानगर में निर्माणाधीन नए विधायक हॉस्टल के लिए आठ करोड़ रुपये निर्धारित किए गए।

अनुपूरक मांगों के तहत सरकार के खर्चों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त कोष उपलब्ध कराया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra government allocated Rs 2211 crore for farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे