महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के लिए 2211 करोड़ रुपये आवंटित किए
By भाषा | Updated: December 14, 2020 17:23 IST2020-12-14T17:23:53+5:302020-12-14T17:23:53+5:30

महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के लिए 2211 करोड़ रुपये आवंटित किए
मुंबई, 14 दिसंबर महाराष्ट्र सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं के कारण प्रभावित किसानों को राहत प्रदान करने के लिए 2211 करोड़ रुपये और कोविड-19 टीके के भंडारण के वास्ते वातानुकूलन सुविधा के लिए 22 करोड़ रुपये आंवटित किए हैं। सरकार ने सोमवार को सदन में 21,992.50 करोड़ रुपये की जो अनुपूरक मांगें पेश कीं, उनमें ये मांगें शामिल हैं।
विधानसभा के दो दिवसीय सत्र की शुरुआत के पहले दिन 2020-21 के लिए 2,850 करोड़ रुपये धान किसानों को बोनस के तौर पर देने के लिए मांग प्रस्तुत की गई।
इसी तरह, मुंबई की इंदु मिल परिसर में आंबेडकर स्मारक के लिए 100 करोड़, विधायक निधि के लिए 475 करोड़ रूपये और महानगर में निर्माणाधीन नए विधायक हॉस्टल के लिए आठ करोड़ रुपये निर्धारित किए गए।
अनुपूरक मांगों के तहत सरकार के खर्चों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त कोष उपलब्ध कराया जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।