महाराष्ट्र: कमाल! लॉकडाउन में नहीं था कोई काम, पति-पत्नी ने मिलकर घर के सामने खोदा कुआं

By भाषा | Updated: April 21, 2020 14:35 IST2020-04-21T14:35:04+5:302020-04-21T14:35:04+5:30

गजानन पकमोड और उनकी पत्नी पुष्पा ने 21 दिन के लॉकडाउन में 25 फुट गहरा कुआं खोद दिया है।

Maharashtra Gajanan Pakmode & his wife dug a 25-feet deep well at their house in 21 days during Coronavirus Lockdown | महाराष्ट्र: कमाल! लॉकडाउन में नहीं था कोई काम, पति-पत्नी ने मिलकर घर के सामने खोदा कुआं

महाराष्ट्र: कमाल! लॉकडाउन में नहीं था कोई काम, पति-पत्नी ने मिलकर घर के सामने खोदा कुआं

Highlightsपड़ोसियों की आलोचना के बाद काम जारी रखा और 21वें दिन हमें 25 फुट पर पानी मिल ही गया।लॉकडाउन के दौरान जब जिला प्रशासन ने हमें घर में रहने को कहा तो हमने कुछ करने का निर्णय लिया।

वाशिम: लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के एक दम्पत्ति ने अपने घर के बाहर कुआं खोदा है। गजानन पकमोड और उनकी पत्नी पुष्पा ने 21 दिन के लॉकडाउन में 25 फुट गहरा कुआं खोद दिया है। वाशिम जिले के कर्खेदा गांव के निवासी गजानन ने कहा, ‘‘ खुदाई शुरू करने के 21वें दिन हमें जमीन के नीचे पानी मिला और हमारी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था।’’

राजमिस्त्री को खुदाई का अनुभव था और उनकी पत्नी ने उनकी मदद की। वहीं दोनों बच्चे लगातार उनका उत्साह बढ़ाते रहे। उन्होंने कहा, ‘‘ लॉकडाउन के दौरान जब जिला प्रशासन ने हमें घर में रहने को कहा तो हमने कुछ करने का निर्णय लिया। मैंने अपनी पत्नी को घर के सामने पूजा करने को कहा और फिर काम करना शुरू किया।’’ 

उन्होंने खुदाई के काम में किसी भी तरह के तकनीकी उपकरण का इस्तेमाल नहीं किया और हाथ के औजारों का ही इस्तेमाल किया। गजानन ने कहा, ‘‘ हमारे पड़ोसियों ने हमारी आलोचना की, लेकिन हमने अपना काम जारी रखा और आखिर 21वें दिन हमें 25 फुट पर पानी मिल ही गया।’’

उन्होंने बताया कि स्थानीय जल सेवा ज्यादात्तर बंद रहती है... इसलिए हमने कुआं खोदने का मन बनाया क्योंकि बैठकर नल देखने से अच्छा विकल्प कुआं खोदना था। उन्होंने कहा, ‘‘ हम खुश हैं कि हमने कर दिखाया क्योंकि अब हमारी पानी की समस्या हमेशा के लिए हल हो गई है।’’ 

Web Title: Maharashtra Gajanan Pakmode & his wife dug a 25-feet deep well at their house in 21 days during Coronavirus Lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे