महाराष्ट्र: पुराने नोट बदलने की आड़ में महिला से 11.45 लाख रुपये की धोखाधड़ी

By भाषा | Published: October 4, 2021 11:34 AM2021-10-04T11:34:54+5:302021-10-04T11:34:54+5:30

Maharashtra: Fraud of Rs 11.45 lakh from woman under the guise of exchanging old notes | महाराष्ट्र: पुराने नोट बदलने की आड़ में महिला से 11.45 लाख रुपये की धोखाधड़ी

महाराष्ट्र: पुराने नोट बदलने की आड़ में महिला से 11.45 लाख रुपये की धोखाधड़ी

ठाणे, चार अक्टूबर महाराष्ट्र में कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग महिला के पुराने नोट और सिक्के बदलने की आड़ में उनके साथ कथित तौर पर 11.45 लाख रुपये की धोखधड़ी की।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

कासरवाडावली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इन लोगों ने हाल ही में सोशल मीडिया पर महिला (66) से संपर्क किया और दावा किया कि वे पुराने सिक्के बदलने का काम करते हैं।

अधिकारी ने महिला की शिकायत के आधार पर बताया कि उन्होंने उनके पुराने सिक्कों और पांच तथा 10 रुपये के पुराने नोटों को बदल कर 45 लाख रुपये देने की पेशकश की। इस साल 20 से 29 सितंबर के बीच उन्होंने महिला से कई बार संपर्क किया और सेवा कर और जीएसटी के पैसे मांगे।

अधिकारी ने बताया कि महिला ने कथित तौर पर 11.45 लाख रुपये उन लोगों द्वारा बताए गए बैंक खाते में हस्तांरित कर दिए लेकिन बाद में अपना धन नहीं मिलने पर महिला ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन इस मामले में फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Fraud of Rs 11.45 lakh from woman under the guise of exchanging old notes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे