महाराष्ट्र: अस्पताल में कोविड-19 के चार मरीजों की मौत, ऑक्सीजन की कमी का आरोप

By भाषा | Published: April 26, 2021 06:22 PM2021-04-26T18:22:28+5:302021-04-26T18:22:28+5:30

Maharashtra: Four Kovid-19 patients died in hospital, accused of lack of oxygen | महाराष्ट्र: अस्पताल में कोविड-19 के चार मरीजों की मौत, ऑक्सीजन की कमी का आरोप

महाराष्ट्र: अस्पताल में कोविड-19 के चार मरीजों की मौत, ऑक्सीजन की कमी का आरोप

ठाणे, 26 अप्रैल महाराष्ट्र में ठाणे के एक निजी अस्पताल में सोमवार को कोविड-19 के चार मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मरीजों के परिवार वालों ने ऑक्सीजन की कमी का आरोप लगाया है।

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मृतकों की हालत गंभीर थी।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एवं राकांपा विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि राज्य सरकार ने अस्पताल में चार मरीजों की मौत के कारणों का पता लगाने के वास्ते एक समिति गठित की है।

अस्पताल का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा, ''राज्य सरकार ने भिवंडी निजामपुर नगर निगम के आयुक्त पंकज अशिया को घटना की जांच करके रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।''

मरीजों की मौत के कारणों के संभावित कारणों के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि अस्पताल के आईसीयू में 35 मरीज भर्ती थे और अगर ऑक्सीजन आपूर्ति के बाधित होने को कारण मानें तो सभी मरीज प्रभावित होने चाहिए ना कि उनमें से केवल चार मरीज।

इस बीच, मृतकों के परिजन ने अस्पताल के गेट पर हंगामा किया और ऑक्सीजन की कमी को मौत का कारण करार दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Four Kovid-19 patients died in hospital, accused of lack of oxygen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे