महाराष्ट्र : ठाणे में कार और ऑटो की टक्कर में चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: September 13, 2021 10:36 IST2021-09-13T10:36:40+5:302021-09-13T10:36:40+5:30

Maharashtra: Four killed in car-auto collision in Thane | महाराष्ट्र : ठाणे में कार और ऑटो की टक्कर में चार लोगों की मौत

महाराष्ट्र : ठाणे में कार और ऑटो की टक्कर में चार लोगों की मौत

ठाणे, 13 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अंबरनाथ कस्बे में एक कार के ऑटो रिक्शा से टकरा जाने से ऑटो में बैठे चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शिवाजी नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना अंबरनाथ के पाले गांव में रविवार रात करीब 10 बजे हुई जब वे अपने दोस्त के घर से गणपति उत्सव में शामिल होकर जिले के उल्हासनगर कस्बे में अपने घर लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि सामने से आ रही एक कार ऑटो-रिक्शा से टकरा गई। ऑटो रिक्शा में बैठे तीन लोग और उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान वर्षा वालेचा (51), आरती वालेचा (41), राज वालेचा (12) और चालक किशन शिंदे (33) के तौर पर हुई है और ये सभी उल्हासनगर के रहने वाले थे। साथ ही बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही बताया कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Four killed in car-auto collision in Thane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे