महाराष्ट्र: बिजली का करंट लगने से इंजीनियरिंग कॉलेज के चार कर्मचारियों की मौत

By भाषा | Published: December 29, 2021 06:52 PM2021-12-29T18:52:08+5:302021-12-29T18:52:08+5:30

Maharashtra: Four employees of engineering college die due to electrocution | महाराष्ट्र: बिजली का करंट लगने से इंजीनियरिंग कॉलेज के चार कर्मचारियों की मौत

महाराष्ट्र: बिजली का करंट लगने से इंजीनियरिंग कॉलेज के चार कर्मचारियों की मौत

अमरावती, 29 दिसंबर महाराष्ट्र के अमरावती जिले में बुधवार को एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के चार कर्मचारियों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे 'पोटे इंजीनियरिंग कॉलेज' के नवनिर्मित प्रवेश द्वार पर कर्मचारी पेंट कर रहे थे और इसी दौरान करंट के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। अमरावती में कठोरा रोड के पास स्थित इस कॉलेज का संचालन भाजपा के विधान पार्षद और राज्य के पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे द्वारा किया जाता है।

पुलिस ने बताया कि कर्मचारी लोहे की सीढ़ी की मदद से पेंट का काम कर रहे थे जोकि ऊपर से गुजर रही एक बिजली की तार के संपर्क में आ गई और उसमें करंट फैलने से चारों कर्मचारी उसकी चपेट में आ गए। हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अक्षय साहेबराव सावरकर (25), गोकुल सालिकरामजी (28), प्रशांत सेलुकर (30) और संजय दंडनाइक (45) के रूप में हुई है। ये सभी अमरावती जिले के रहने वाले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Four employees of engineering college die due to electrocution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे