नवी मुंबई के ONGC प्लांट में भीषण आग, 7 लोगों की मौत

By स्वाति सिंह | Updated: September 3, 2019 11:13 IST2019-09-03T11:13:34+5:302019-09-03T11:13:34+5:30

महाराष्ट्र के नवी मुंबई के उरण में स्थित ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) प्लांट में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई है।

Maharashtra: Fire breaks out at a cold storage at Oil and ONGC plant in Uran, Navi Mumbai, atleast 7 died | नवी मुंबई के ONGC प्लांट में भीषण आग, 7 लोगों की मौत

नवी मुंबई में ओएनजीसी के कोल्ड स्टोरेज में लगी है।

Highlightsओएनजीसी प्लांट में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई।फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

महाराष्ट्र के नवी मुंबई स्थित ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) के संयंत्र में मंगलवार को आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई के उरण क्षेत्र स्थित ओएनजीसी गैस प्रसंस्करण संयंत्र में सुबह करीब सात बजे आग लगी। नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि दमकल विभाग के कई दल मौके पर मौजूद गए हैं और बचाव अभियान जारी है। साथ ही पुलिस ने प्लांट के 2 किमी तक के इलाके को खाली करा लिया है। 

बताया जा रहा है आग नवी मुंबई में ओएनजीसी के कोल्ड स्टोरेज में लगी है। इस घटना की जानकारी मिलते ही कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। बीते तीन घंटों से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग के अलावा ओएनजीसी की टीम भी आग बुझाने की कोशिश कर रही है। 

ओएनजीसी ने ट्वीट कर बताया 'आज सुबह नवी मुंबई के ओएनजीसी प्लांट में स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज में आग लग गई है। हालांकि, इसे सफलता पूर्वक बुझा दिया गया है। ओएनजीसी ने यह साफ़ किया कि इस घटना का ऑइस प्रोसेसिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और गैस को हाजिरा प्लांट में डायवर्ट कर दिया गया है। 

पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के धुले जिले में एक रसायन कारखाने में नाइट्रोजन गैस सिलेंडरों में हुए धमाकों में छह महिलाओं समेत 13 कर्मियों की मौत हो थी। शिरपुर तालुका के वाघदी गांव में एक रसायन कारखाने रुमिट केमसिंथ प्राइवेट लिमिटेड में सुबह करीब पौने दस बजे धमाका हुआ था। उस समय वहां कम से कम 100 कर्मी मौजूद थे। 
 

Web Title: Maharashtra: Fire breaks out at a cold storage at Oil and ONGC plant in Uran, Navi Mumbai, atleast 7 died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे