ठळक मुद्देमहाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ में एक महिला नक्सली की मौत हो गई। उसके सिर पर 16 लाख रुपये का इनाम रखा गया था और उसके खिलाफ 144 गंभीर अपराध दर्ज थे।एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ जिले के पेंढरा मंडल के सिनभट्टी जंगल में दोपहर बाद हुई।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ में एक महिला नक्सली की मौत हो गई। उसके सिर पर 16 लाख रुपये का इनाम रखा गया था और उसके खिलाफ 144 गंभीर अपराध दर्ज थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ जिले के पेंढरा मंडल के सिनभट्टी जंगल में दोपहर बाद हुई।
अधिकारी ने बताया, ‘‘गढ़चिरौली पुलिस के सी-60 कमांडो और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कासनसुर डलाम की मंडल समिति की एक सदस्य, महिला उग्रवादी स्रुजनक्का (48) को मार गिराया गया।
उसके सिर पर 16 लाख रुपये का इनाम था और उसके खिलाफ 144 गंभीर अपराध दर्ज थे।’’ उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक एके-47, एक प्रेशर कुकर और नक्सल दस्तावेज मिले।