महाराष्ट्र: ट्रक की चपेट में आने से किसान की मौत
By भाषा | Updated: September 26, 2021 18:58 IST2021-09-26T18:58:29+5:302021-09-26T18:58:29+5:30

महाराष्ट्र: ट्रक की चपेट में आने से किसान की मौत
नागपुर, 26 सितंबर महाराष्ट्र के नागपुर जिले के हिंगना इलाके में गुमगांव-देवली मार्ग पर एक मिनी ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे 60 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार किसान की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शनिवार अपराह्न उस समय हुआ जब मधुकर सामर्थ नामक एक किसान अपने खेतों में काम करने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।