महाराष्ट्र चुनाव: नतीजों के एक दिन बाद वर्ली में लगा आदित्य ठाकरे को 'भावी सीएम' बताने वाला पोस्टर, शिवसेना 50: 50 फॉर्मूले पर अड़ी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 25, 2019 13:24 IST2019-10-25T13:24:22+5:302019-10-25T13:24:22+5:30

Aaditya Thackeray: वर्ली में लगा शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे को भावी सीएम बताने वाला पोस्टर, शिवसेना ने नई सरकार गठन में की है 50: 50 फॉर्मूले की मांग

Maharashtra Elections: Poster calling Aaditya Thackeray as future Chief Minister come up in Worli | महाराष्ट्र चुनाव: नतीजों के एक दिन बाद वर्ली में लगा आदित्य ठाकरे को 'भावी सीएम' बताने वाला पोस्टर, शिवसेना 50: 50 फॉर्मूले पर अड़ी

वर्ली में लगा आदित्य ठाकरे को भावी सीएम बताने वाला पोस्टर

Highlightsवर्ली में लगा आदित्य ठाकरे को भावी सीएम बताने वाला पोस्टरआदित्य ठाकरे ने पहली बार चुनाव लड़ते हुए वर्ली से हासिल की 70 हजार वोटों से जीत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों में भले ही बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिल गया है लेकिन सीएम पद को लेकर दोनों पार्टियों में खींचतान मच सकती है। 

चुनाव नतीजे आने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फड़नवीस के साथ एक  संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये कहकर सीएम पद को लेकर अटकलों का बाजार गर्म कर दिया कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ  चुनाव पूर्व हुए 50: 50 फॉर्मूले पर कायम है।

वर्ली में लगा आदित्य ठाकरे को 'भावी सीएम' बताने वाला पोस्टर

इस बीच नतीजे आने के एक दिन बाद शुक्रवार को वर्ली में शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे को 'भावी मुख्यमंत्री' बताते हुए शुभकामनाएं देने वाला पोस्टर लगाया गया है। 

चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य के तौर पर आदित्य ने इन चुनावों में वर्ली विधानसभा सीट से एनसीपी के सुरेश माने को 70 हजार से ज्यादा वोटों से हराते हुए चुनावी राजनीति में धमाकेदार अंदाज में डेब्यू किया है। 

इस बीच महाराष्ट्र चुनाव नतीजों को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। सामना ने लिखा है, 'महाराष्ट्र चुनाव नतीजे महाजनादेश नहीं केवल जनादेश हैं, जिसका सम्मान किया जाना चाहिए। ये नतीजे सत्ता के घमंड में चूर लोगों के लिए सबक हैं।'

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने 161 सीटें जीती हैं, जो 2014 में दोनों के द्वारा जीती गई कुल 185 सीटों से कम हैं। साथ ही पिछले चुनावों के मुकाबले इन दोनों पार्टियों की सीटें भी घटी हैं। बीजेपी ने 2014 में 122 सीटें जीती थीं, जबकि इस बार उसने 105 सीटें जीती हैं, वहीं पिछले चुनावों में 63 सीटें जीतने वाली शिवसेना को इस बार 56 सीटें मिली हैं।

Web Title: Maharashtra Elections: Poster calling Aaditya Thackeray as future Chief Minister come up in Worli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे