Maharashtra Elections 2024: शिवसेना-यूबीटी ने 3 और उम्मीदवारों की घोषणा की, हारुन खान को वर्सोवा से दिया टिकट
By रुस्तम राणा | Updated: October 26, 2024 17:04 IST2024-10-26T16:31:42+5:302024-10-26T17:04:27+5:30
शिवसेना (यूबीटी) नेता हारुन खान वर्सोवा से चुनाव लड़ेंगे, संजय भालेराव घाटकोपर पश्चिम से लड़ेंगे और संदीप नाइक को विले पार्ले से मैदान में उतारा गया है।

Maharashtra Elections 2024: शिवसेना-यूबीटी ने 3 और उम्मीदवारों की घोषणा की, हारुन खान को वर्सोवा से दिया टिकट
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए तीन और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। शिवसेना (यूबीटी) नेता हारुन खान वर्सोवा से चुनाव लड़ेंगे, संजय भालेराव घाटकोपर पश्चिम से लड़ेंगे और संदीप नाइक को विले पार्ले से मैदान में उतारा गया है।
माननीय शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख मा. श्री. उद्धवसाहेब ठाकरे ह्यांच्या आदेशाने महाराष्ट्र विधानसभा निवडणूक २०२४ करिता शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पक्षाचे आणखी तीन अधिकृत उमेदवारांची यादी जाहिर करण्यात आली आहे.
— ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) October 26, 2024
१६४ वर्सोवा - हरुन खान
१६९ घाटकोपर पश्चिम - संजय…
शिवसेना (यूबीटी) ने 23 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 65 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। इसमें आदित्य ठाकरे मुंबई के वर्ली से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, दिवंगत शिवसेना नेता आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे को ठाणे की कोपरी-पंचपाखड़ी सीट से मैदान में उतारा गया है, जहां से सीएम एकनाथ शिंदे मैदान में हैं।