Maharashtra Chunav 2024: राकांपा (एसपी) ने अब तक 87 उम्मीदवारों पर खेला दांव?, मोहोल सीट से सिद्धी रमेश कदम की जगह राजू खरे को टिकट, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 29, 2024 14:53 IST2024-10-29T14:51:42+5:302024-10-29T14:53:17+5:30

Maharashtra Chunav 2024: ताजा सूची में पवार ने सोलापुर जिले की मोहोल सीट से सिद्धी रमेश कदम की जगह राजू खरे को टिकट दिया है।

Maharashtra Elections 2024 chunav polls sharad pawar NCP (SP) played bet 87 candidates till now Raju Khare given ticket in Mohol seat out Siddhi Ramesh Kadam see list | Maharashtra Chunav 2024: राकांपा (एसपी) ने अब तक 87 उम्मीदवारों पर खेला दांव?, मोहोल सीट से सिद्धी रमेश कदम की जगह राजू खरे को टिकट, देखें लिस्ट

file photo

Highlightsविधानसभा क्षेत्र की निवासी नहीं होने की वजह से कदम की उम्मीदवारी का विरोध हो रहा था।कटोल विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक अनिल देशमुख की जगह उनके बेटे सलिल को टिकट दिया गया है।राकांपा (एसपी) अब तक 87 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।

Maharashtra Chunav 2024: शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) ने मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने पांच और उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए। इस तरह राकांपा (एसपी) अब तक 87 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। पार्टी ने सोमवार को 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की थी। इसमें नागपुर जिले के कटोल विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक अनिल देशमुख की जगह उनके बेटे सलिल को टिकट दिया गया है। ताजा सूची में पवार ने सोलापुर जिले की मोहोल सीट से सिद्धी रमेश कदम की जगह राजू खरे को टिकट दिया है। विधानसभा क्षेत्र की निवासी नहीं होने की वजह से कदम की उम्मीदवारी का विरोध हो रहा था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने मंगलवार को दावा किया कि गुजरात स्थित टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और एयरबस की ‘फाइनल असेंबली लाइन’ (एफएएल) पहले महाराष्ट्र में स्थापित की जानी थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कहने पर इसे उनके राज्य में स्थानांतरित कर दिया गया। बारामती विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, ‘‘रतन टाटा चाहते थे कि यह परियोजना महाराष्ट्र में लगे और उनके परामर्श से नागपुर एमआईडीसी क्षेत्र में 500 एकड़ का प्लॉट इसके लिए चिह्नित किया गया।’’

पवार ने कहा, ‘‘यह मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान की बात है, जिसका मैं हिस्सा था। सरकार बदल गई और जब मोदी प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने टाटा को फोन करके गुजरात में कारखाना लगाने को कहा।’’ पवार ने कहा कि उस परियोजना से महाराष्ट्र में हजारों नौकरियां पैदा होतीं।

दिग्गज राजनेता ने दावा किया कि जब मोदी ने फॉक्सकॉन से महाराष्ट्र के लिए निर्धारित (सेमीकंडक्टर) कारखाना गुजरात में लगाने को कहा तो महाराष्ट्र से हजारों नौकरियां चली गईं। पवार ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री किसी एक राज्य के नहीं होते, बल्कि उन्हें पूरे देश के बारे में सोचना होता है।’’ सरकार या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से अब तक पवार के दावों का कोई खंडन नहीं किया गया है।

सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ कार्यक्रम को बढ़ावा देते हुए, सोमवार को इस संयंत्र का उद्घाटन भारत में निजी क्षेत्र द्वारा विमान एफएएल स्थापित करने का पहला उदाहरण है। मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज द्वारा सोमवार को वड़ोदरा में एफएएल का उद्घाटन किया गया।

इससे तीन साल पहले भारतीय वायुसेना ने अपने पुराने एवीआरओ बेड़े को बदलने के लिए 56 एयरबस सी295 विमानों के अधिग्रहण को औपचारिक रूप प्रदान किया था। अनुबंध के अनुसार, इस एफएएल में टीएएसएल के साथ साझेदारी में 40 इकाइयों का निर्माण और संयोजन किया जाएगा, जबकि 16 को स्पेन के सेविले में एयरबस की अंतिम असेंबली लाइन से ‘फ्लाई-अवे’ स्थिति में भारतीय वायुसेना को दिया जाएगा। अभी तक कुल छह विमानों की आपूर्ति की जा चुकी है।

Web Title: Maharashtra Elections 2024 chunav polls sharad pawar NCP (SP) played bet 87 candidates till now Raju Khare given ticket in Mohol seat out Siddhi Ramesh Kadam see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे