महाराष्ट्र चुनाव: देवेंद्र फड़नवीस का बयान, बताया 2014 से कम सीटें जीतकर भी कैसे बेहतर रहा बीजेपी का स्ट्राइक रेट
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 25, 2019 12:03 IST2019-10-25T12:03:41+5:302019-10-25T12:03:41+5:30
Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के कम सीटें जीतने के बावजूद देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि पार्टी का स्ट्राइक रेट बेहतर रहा

देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि कम सीटें जीतने के बावजूद स्ट्राइक रेट बढ़ा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने सत्ता में वापसी कर ली है। हालांकि 2014 की तुलना में इस बार गठबंधन को कम सीटें हासिल हुई हैं और दोनों ही पार्टियों की सीटें घटी हैं।
इन चुनावों में राज्य की 288 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 105 और शिवसेना को 56 सीटों समेत कुल 161 सीटों पर जीत मिली, जबकि 2014 के चुनावों में बीजेपी ने 122 और शिवसेना ने 63 सीटों पर जीत हासिल की थी।
कम सीटों के बावजूद बढ़ा बीजेपी स्ट्राइक रेट: फड़नवीस
बीजेपी के 2014 से कम सीटें जीतने के बावजूद सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि उनकी पार्टी का स्ट्राइक रेट इन चुनावों में बेहतर हुआ है।
महाराष्ट्र चुनावों में मिली जीत के बाद फड़नवीस ने कहा, 'पिछली बार हम 260 सीटों पर लड़े थे (122 पर जीत मिली थी)। इस बार हम 150 सीटों पर लड़ते हुए 105 सीटों पर जीते। हमारी स्ट्राइक रेट अब 70 फीसदी है।' उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी का स्ट्राइक रेट 47 रहा था।
वहीं सीएम पद को लेकर शिवसेना द्वारा चुनाव पूर्व 50: 50 फॉर्मूले की याद दिलाए जाने पर फड़नवीस ने कहा कि उनके 15 बागी विधायक उनके संपर्क में हैं और पार्टी में वापस लौटने के इच्छुक हैं।
फड़नवीस ने कहा, 'निर्दलीय लड़ने वाले 15 उम्मीदवार, या वे बागी नेता जिन्होंने हमें छोड़ दिया था, उन्होंने मुझे कॉल किया और वे वापस आना चाहते हैं, और हमारे पास उनके लिए जगह है।'
कांग्रेस और एनसीपी ने 2014 के मुकाबले में अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए क्रमश: 44 और 54 सीटों समेत 98 सीटें जीती हैं। 2014 में कांग्रेस ने 42 और एनसीपी ने 41 सीटें जीती थीं।