Maharashtra Election: स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद NCP-SP में शामिल, अणुशक्ति नगर से एनसीपी की सना मलिक से लड़ेंगे

By रुस्तम राणा | Updated: October 27, 2024 15:39 IST2024-10-27T15:35:19+5:302024-10-27T15:39:52+5:30

फहाद अहमद रविवार को शरद पवार की एनसीपी-एसपी में शामिल हो गए। वह महाराष्ट्र चुनाव 2024 में अणुशक्ति नगर से एनसीपी की सना मलिक के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

Maharashtra Election: Swara Bhasker’s husband Fahad Ahmad joins NCP-SP, will fight NCP’s Sana Malik from Anushkti Nagar | Maharashtra Election: स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद NCP-SP में शामिल, अणुशक्ति नगर से एनसीपी की सना मलिक से लड़ेंगे

Maharashtra Election: स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद NCP-SP में शामिल, अणुशक्ति नगर से एनसीपी की सना मलिक से लड़ेंगे

Maharashtra Assembly Election 2024: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद एनसीपी-एसपी में शामिल हो गए हैं। वह अणुशक्ति नगर से एनसीपी की सना मलिक के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। फहाद अहमद समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश की युवा शाखा समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष थे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि सपा नेता अबू आज़मी ने पिछले हफ़्ते बताया कि उन्होंने शरद पवार से बात की और कहा कि अगर पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के पास सीट के लिए उपयुक्त उम्मीदवार नहीं है तो सपा नेता फहाद अहमद को मुंबई के अणुशक्ति नगर से एनसीपी (एसपी) उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा जा सकता है। 

महाराष्ट्र चुनाव में अहमद के उम्मीदवार की घोषणा करते हुए, एनसीपी-एससीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा, “फहाद अहमद एक सुशिक्षित युवा मुस्लिम युवक हैं और उन्होंने पूरे देश में एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया है। लोग चाहते हैं कि हम ऐसे नेताओं को मौका दें। वह पहले समाजवादी पार्टी में थे लेकिन हमारी सपा से बातचीत हुई और वह हमारी पार्टी में आ गए। हमने उन्हें अणुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र से अपनी पार्टी से टिकट दिया...”

Web Title: Maharashtra Election: Swara Bhasker’s husband Fahad Ahmad joins NCP-SP, will fight NCP’s Sana Malik from Anushkti Nagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे