महाराष्ट्र: भाजपा नेता फड़नवीस के खिलाफ याचिकाएं दाखिल करने वाले वकील के आवास पर ED का छापा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 31, 2022 11:27 IST2022-03-31T11:25:50+5:302022-03-31T11:27:45+5:30

प्रवर्तन निदेशालय ने अधिवक्ता सतीश उके के, यहां पार्वती नगर इलाके में स्थित आवास पर सुबह छह बजे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कड़ी सुरक्षा के बीच छापे मारे। अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय एजेंसी की मुंबई इकाई ने भूमि खरीद फरोख्त मामले में छापे मारे हैं।

maharashtra ed-searches-residence-of-nagpur-based-lawyer-who-filed-petitions-against-bjp leader devendra fadnavis | महाराष्ट्र: भाजपा नेता फड़नवीस के खिलाफ याचिकाएं दाखिल करने वाले वकील के आवास पर ED का छापा

महाराष्ट्र: भाजपा नेता फड़नवीस के खिलाफ याचिकाएं दाखिल करने वाले वकील के आवास पर ED का छापा

Highlightsईडी ने वकील सतीश उके के यहां सुबह छह बजे सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा के बीच छापे मारे। अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय एजेंसी की मुंबई इकाई ने भूमि खरीद फरोख्त मामले में छापे मारे हैं।उके ने भाजपा नेताओं खासतौर पर फड़नवीस के खिलाफ अदालतों में कई याचिकाएं दायर की हैं।

नागपुर:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)  ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेन्द्र फड़नवीस के खिलाफ पिछले कुछ वर्षों में अनेक याचिकाएं दाखिल करने वाले नागपुर के अधिवक्ता के आवास पर बृहस्पतिवार को छापे मारे। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रवर्तन निदेशालय ने अधिवक्ता सतीश उके के यहां पार्वती नगर इलाके में स्थित आवास पर सुबह छह बजे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कड़ी सुरक्षा के बीच छापे मारे। अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय एजेंसी की मुंबई इकाई ने भूमि खरीद फरोख्त मामले में छापे मारे हैं।

उके ने भाजपा नेताओं खासतौर पर फड़नवीस के खिलाफ अदालतों में कई याचिकाएं दायर की हैं। उन्होंने अपनी एक अर्जी में फड़नवीस के खिलाफ चुनावी हलफनामे में आपराधिक मामलों का खुलासा नहीं करने के लिए, आपराधिक कार्रवाई की मांग की थी।

उके ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता ने 2014 में झूठा हलफनामा दायर किया था और 1996 और 1998 में दर्ज धोखाधड़ी और जालसाजी दो आपराधिक मामलों को छिपाया था।

Web Title: maharashtra ed-searches-residence-of-nagpur-based-lawyer-who-filed-petitions-against-bjp leader devendra fadnavis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे