महाराष्ट्र : धाराशिव चीनी कारखाना ने ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू किया

By भाषा | Updated: May 13, 2021 12:30 IST2021-05-13T12:30:52+5:302021-05-13T12:30:52+5:30

Maharashtra: Dharashiv sugar factory starts production of oxygen | महाराष्ट्र : धाराशिव चीनी कारखाना ने ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू किया

महाराष्ट्र : धाराशिव चीनी कारखाना ने ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू किया

उस्मानाबाद, 13 मई धाराशिव चीनी कारखाना ने यहां महाराष्ट्र में अपने संयंत्र में चिकित्सीय ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू कर दिया है। इकाई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के लिए जीवनरक्षक गैस की अत्यधिक मांग के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

उन्होंने बताया कि एथेनॉल उत्पादन प्रणाली में कुछ बदलाव कर और कुछ नये कल-पुर्जे लगाने के बाद कारखाने ने चिकित्सीय ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू कर दिया है।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को संयंत्र में करीब 90 सिलेंडरों में चिकित्सीय ऑक्सीजन भरी गई।

उन्होंने कहा कि इस हफ्ते करीब 800-900 सिलेंडर भरने और उत्पादन को अगले हफ्ते तक और बढ़ाने का लक्ष्य है।

अधिकारी ने कहा कि अगर एथेनॉल उत्पादन प्रणाली वाले सभी चीनी मिल ऐेसी इकाइयां शुरू कर दे तो चिकित्सीय ऑक्सीजन की मांग पूरी की जा सकती है।

गौरतलब है कि, पुणे के वसंतदादा चीनी संस्थान ने पिछले महीने चीनी मिलों से अपने-अपने कारखानों में जीवनरक्षक गैस के उत्पादन पर ध्यान देने की अपील की थी।

संस्थान के महानिदेशक शिवाजीराव देशमुख ने राज्य में विभिन्न चीनी मिलों के निदेशकों को लिखे पत्र में कहा था कि मौजूदा स्थिति पर विचार करते हुए, राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि चीनी मिल जहां पेराई का मौसम अब भी चल रहा है और जिनके पास ऊर्जा उत्पादन संयंत्र हैं, उन्हें ऑक्सीजन उत्पादन पर ध्यान देना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Dharashiv sugar factory starts production of oxygen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे