शिवसेना से खींचतान पर फड़नवीस ने कहा- महाराष्ट्र में बनेगी बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार, अभी कोई फॉर्मूला तय नहीं

By विनीत कुमार | Published: October 29, 2019 01:09 PM2019-10-29T13:09:04+5:302019-10-29T13:18:04+5:30

देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि महाष्ट्र में बीजेपी नेतृत्व वाली ही सरकार होगी लेकिन साथ ही ये बताया कि उनके पार्टी अध्यक्ष ने इस बात की पुष्टि की है कि शिवसेना के सीएम पद के लिए कुछ भी तय नहीं किया गया है।

Maharashtra Devendra Fadnavis Says nothing has been decided on CM post to Shiv Sena. No formula is decided | शिवसेना से खींचतान पर फड़नवीस ने कहा- महाराष्ट्र में बनेगी बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार, अभी कोई फॉर्मूला तय नहीं

शिवसेना से खींचतान पर फड़नवीस ने कहा- महाराष्ट्र में बनेगी बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार, अभी कोई फॉर्मूला तय नहीं

Highlightsफड़नवीस ने किया साफ- शिवसेना से सीएम पद के लिए अभी कुछ भी तय नहींकोई फॉर्मूला अभी निश्चित नहीं, बनेगी बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार: फड़नवीस

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और शिवसेना में खींचतान फिलहाल कम होती नजर नहीं आ रही है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा है कि शिवसेना के साथ मुख्यमंत्री पद के लिए कुछ भी तय नहीं हुआ है।

साथ ही फड़नवीस ने ये भी कहा कि कोई फॉर्मूला अभी तक निश्चित नहीं हुआ और राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाली ही सरकार बनेगी। फड़नवीस के अनुसार शिवसेना ने अभी कोई मांग नहीं रखी है और अगर उनकी ओर से कोई मांग रखी गई तो उस पर योग्यता के मुताबिक विचार किया जाएगा।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार फड़नवीस ने कहा, 'हमारे पार्टी अध्यक्ष ने इस बात की पुष्टि की है कि शिवसेना के सीएम पद के लिए कुछ भी तय नहीं किया गया है। अभी कोई फॉर्मूला तय नहीं हुआ है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार होगी। बीजेपी स्थिर और सक्षम महायुति (गठबंधन) सरकार का नेतृत्व 5 साल तक करेगी।' 


गौरतलब है कि महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे के बाद से ही शिवसेना की ओर से बीजेपी के साथ 50-50 के फॉर्मूले की बात उछाले जाने के बाद राज्य में सरकार बनाने को लेकर अभी भी संशय की स्थिति है। इस बीच मंगलवार को 2 निर्दलीय विधायकों विनोद अग्रवाल और महेश बाल्दी ने सीएम देवेंद्र फड़नवीस के साथ मुलाकात करके बीजेपी को अपना समर्थन दिया।

वहीं, वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा उनके पास भी अन्य विकल्प हैं। संजय राउत से जब पूछा गया कि भाजपा के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन के बावजूद सरकार बनाने में समय क्यों लग रहा है तो उन्होंने कहा कि यहां (महाराष्ट्र) में कोई दुष्यंत नहीं है जिसके पिता जेल में हैं। यहां हम हैं जो 'धर्म और सत्य' की राजनीति करते हैं, शरद जी जिन्होंने बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाया है जो कभी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे।

Web Title: Maharashtra Devendra Fadnavis Says nothing has been decided on CM post to Shiv Sena. No formula is decided

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे