महाराष्ट्र : महंगाई और तेल की कीमतों को लेकर भारतीय मजदूर संघ का प्रदर्शन

By भाषा | Updated: September 9, 2021 17:58 IST2021-09-09T17:58:24+5:302021-09-09T17:58:24+5:30

Maharashtra: Demonstration of Bharatiya Mazdoor Sangh regarding inflation and oil prices | महाराष्ट्र : महंगाई और तेल की कीमतों को लेकर भारतीय मजदूर संघ का प्रदर्शन

महाराष्ट्र : महंगाई और तेल की कीमतों को लेकर भारतीय मजदूर संघ का प्रदर्शन

नागपुर, नौ सितंबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े मजदूर संघ भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने कहा कि उसने ईंधन की बढ़ती कीमतों और महंगाई को लेकर बृहस्पतिवार को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया।

नागपुर में बीएमएस के कार्यकर्ताओं ने शाम करीब चार बजे विधान चौक पर धरना प्रदर्शन किया।

बीएमएस के अखिल भारतीय सचिव रवींद्र हिमटे ने पीटीआई-भाषा से कहा कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हो रही वृद्धि चिंता का एक विषय है।

उन्होंने कहा, ‘‘ कोविड-19 महामारी के कारण औद्योगिक गतिविधि में गिरावट, बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि ने आम लोगों के जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।’’

हिमटे ने मांग की कि पेट्रोलियम उत्पादों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाया जाए और कीमतों में दैनिक उतार-चढ़ाव की मौजूदा व्यवस्था को समाप्त किया जाए।

बीएमएस पदाधिकारी ने कहा कि केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को पेट्रोलियम उत्पादों पर लगने वाले करों को कम करना चाहिए।

हिमटे ने कहा, ‘‘यदि सरकार महंगाई कम करने के लिए कदम नहीं उठाती है तो बीएमएस हर जिले में अपना विरोध तेज कर देगी।’’

हिमटे ने कहा कि बीएमएस ने ईंधन की बढ़ती कीमतों और महंगाई को लेकर देश भर में आज विरोध प्रदर्शन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Demonstration of Bharatiya Mazdoor Sangh regarding inflation and oil prices

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे