महाराष्ट्र: धारावी में गैस सिलेंडर विस्फोट में मृतक संख्या बढ़कर पांच हुई

By भाषा | Updated: September 7, 2021 01:07 IST2021-09-07T01:07:05+5:302021-09-07T01:07:05+5:30

Maharashtra: Death toll rises to five in gas cylinder blast in Dharavi | महाराष्ट्र: धारावी में गैस सिलेंडर विस्फोट में मृतक संख्या बढ़कर पांच हुई

महाराष्ट्र: धारावी में गैस सिलेंडर विस्फोट में मृतक संख्या बढ़कर पांच हुई

मुंबई, छह सितंबर महानगर के झुग्गी-बस्ती इलाके धारावी में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के बाद आग लगने की घटना में सोमवार को दो और लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जिसके बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गत 29 अगस्त को धारावी के शाहू नगर इलाके में एक एलपीजी सिलेंडर फटने और फिर एक झुग्गी में आग लगने से 17 लोग घायल हो गए थे।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में शामिल शौकत अली (58) और फिरोज अहमद (35) की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। आठ साल के बच्चे सहित गंभीर रूप से घायल तीन अन्य लोगों की पिछले सप्ताह इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि फिलहाल आठ अन्य लोगों का उपचार जारी है जिनमें से तीन की हालत नाजुक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Death toll rises to five in gas cylinder blast in Dharavi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे