Coronavirus Update: महाराष्ट्र में एक दिन में सामने आए कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, अब तक 25922 लोग हो चुके हैं संक्रमित

By सुमित राय | Published: May 13, 2020 09:05 PM2020-05-13T21:05:55+5:302020-05-13T21:30:16+5:30

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 1495 मामले सामने आए, जो राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मामला है।

Maharashtra Crosses 25,000 Coronavirus Cases With Highest Single Day Spike | Coronavirus Update: महाराष्ट्र में एक दिन में सामने आए कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, अब तक 25922 लोग हो चुके हैं संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 25922 हो गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 25922 हो गई है। राज्य में बुधवार को 54 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मौत की संख्या 975 हो गई।मुंबई में अब तक कोरोना वारयस की चपेट में 15747 लोग संक्रमित हो चुकी है।

कोरोना वायरस का कहर महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता जा रहा है और बुधवार को राज्य में सबसे अधिक 1495 मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 25922 हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 54 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया, "महाराष्ट्र में बुधवार को 1495 कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए, जो राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मामला है। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 25922 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 54 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मौत की संख्या 975 हो गई है।"

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक महाराष्ट्र में बुधवार को 422 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए और अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 5547 पहुंच गई है। राज्य में कोरोना वायरस के 19400 एक्टिव केस मौजूद है।

मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 15747

महाराष्ट्र स्वास्थ्य के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले मुंबई से आए हैं। मुंबई में अब तक कोरोना वारयस की चपेट में 15747  लोग संक्रमित हो चुकी है, जबकि 596 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

देशभर में 74281 लोग हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 74281 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 2415 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देशभर में अब तक 24385 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका हैं। देश में कोरोना के अभी 47480 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Maharashtra Crosses 25,000 Coronavirus Cases With Highest Single Day Spike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे