Maharashtra Crisis: एकनाथ शिंदे के पास 144 नहीं केवल 50, सुप्रिया सुले ने कहा-बागी विधायकों को सीएम ठाकरे से बातचीत करनी चाहिए...

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 28, 2022 04:28 PM2022-06-28T16:28:39+5:302022-06-28T16:29:32+5:30

Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से गुवाहाटी में फंसे विधायकों को लेकर हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है। शिवसेना परिवार के मुखिया के रूप में मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं और अगर आप आगे आकर बोलेंगे तो हम कोई रास्ता निकाल लेंगे।

Maharashtra Crisis Eknath Shinde doesn't havemajority number 144 NCP leader Supriya Sule He only has 50 heard | Maharashtra Crisis: एकनाथ शिंदे के पास 144 नहीं केवल 50, सुप्रिया सुले ने कहा-बागी विधायकों को सीएम ठाकरे से बातचीत करनी चाहिए...

शिवसेना नेता संजय राउत को ईडी के समन पर एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा, ऐसी चीजें देश और संविधान के लिए अच्छी नहीं हैं।

Highlightsसुप्रिया सुले ने कहा कि मैंने उद्धव जी का ट्वीट देखा है। सरकारें आएंगी और जाएंगी, लेकिन ये रिश्ते लंबे समय तक चलेंगे। सरकार के खिलाफ बोल रहा है उसे ईडी का नोटिस मिल रहा है।

Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र राजनीतिक स्थिति पर राकांपा नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि एकनाथ शिंदे के पास 144 की बहुमत संख्या नहीं है। मैंने जो सुना है, उसके पास केवल 50 हैं, इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि उनके पास बहुमत है।

सुप्रिया सुले ने मुंबई में कहा कि उनका (एकनाथ शिंदे) प्रस्ताव जो भी हो। आज उद्धव ठाकरे ने जो अपील की है वो एक बड़े भाई की तरह की है। जो भी समस्या है घर में होनी चाहिए, अगर वो आकर उद्धव जी से बात कर सकें तो समाधान निकल सकता है। बात होना जरूरी है। 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुवाहाटी में पार्टी विधायकों से चर्चा करने की अपील की और कहा कि आप में से कई लोग हमारे संपर्क में हैं, आप अभी भी दिल से शिवसेना में हैं, कुछ विधायकों के परिवार के सदस्यों ने भी मुझसे संपर्क किया और अपनी भावनाएं बताई।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से गुवाहाटी में फंसे विधायकों को लेकर हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है। शिवसेना परिवार के मुखिया के रूप में मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं और अगर आप आगे आकर बोलेंगे तो हम कोई रास्ता निकाल लेंगे।

सुप्रिया सुले ने कहा कि मैंने उद्धव जी का ट्वीट देखा है। इस परिवार (ठाकरे) से मेरी भावनाएं जुड़ी हैं। सरकारें आएंगी और जाएंगी, लेकिन ये रिश्ते लंबे समय तक चलेंगे। जो भी सरकार के खिलाफ बोल रहा है उसे ईडी का नोटिस मिल रहा है। शिवसेना नेता संजय राउत को ईडी के समन पर एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा, ऐसी चीजें देश और संविधान के लिए अच्छी नहीं हैं।

एनसीपी (एकनाथ शिंदे गुट से) के खिलाफ बोलने वाले कभी एनसीपी में थे। दीपक भाऊ एनसीपी में थे, उदय सामंत पार्टी की यूथ विंग में थे। मुझे दुख इस बात का है कि जब उन्होंने एनसीपी छोड़ा तो हमने उन्हें अपशब्द नहीं कहा, लेकिन अब वे हमें निशाना बना रहे हैं।

 

Web Title: Maharashtra Crisis Eknath Shinde doesn't havemajority number 144 NCP leader Supriya Sule He only has 50 heard

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे