कोरोना वायरस का कहर महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता जा रहा है और गुरुवार को राज्य में कोविड-19 के 3607 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 97648 हो गई। गुरुवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण 152 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 3590 पहुंच गया।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, "राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस के 3607 नए रोगियों सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 97648 पहुंच गई। राज्य में गुरुवार को 152 मौतें दर्ज हुई और मरने वालों की संख्या 3590 पहुंच गई।"
महाराष्ट्र में 1561 लोग हो चुके हैं कोरोना से ठीक
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के कुल 1561 मरीज ठीक होकर घर गए हैं। यानी कि अब ठीक होने वाले मरीजो की कुल संख्या 46,078 तक पहुंच गई है। अब तक पूरे राज्य में 6,09,317 लोगों के सैंपल्स में से 97,648 लोगों की (16 प्रतिशत) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मुंबई में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 54085
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले मुंबई से सामने आए हैं और यहां कुल मरीजों की संख्या अब 54085 हो गई है, जिसमें से अब तक कुल 1954 लोगों की मौत हो चुकी है।
धारावी में कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार के करीब
मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में गुरुवार को कोविड-19 के 20 नए मामने सामने आए, जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1984 हो गई। यह जानकारी बीएमसी के एक अधिकारी ने दी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि झुग्गी बस्ती में कोविड-19 से कुछ समय पहले हुई दो लोगों की मौत की जानकारी मिलने के बाद कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 73 से बढ़ कर 75 हो गई। उन्होंने कहा कि धारावी में फिलहाल 914 मरीजों का इलाज हो रहा है, जबकि 995 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं 2.86 लाख लोग
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 286579 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 8102 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। देशभर में अब तक 141028 लोग ठीक हुए हैं और भारत में अभी कोविड-19 के 137448 एक्टिव केस मौजूद हैं।