महाराष्ट्र: बच्ची से बलात्कार के दोषी को अदालत ने दस साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई

By भाषा | Updated: September 11, 2021 15:11 IST2021-09-11T15:11:45+5:302021-09-11T15:11:45+5:30

Maharashtra: Court sentenced to 10 years rigorous imprisonment for raping girl child | महाराष्ट्र: बच्ची से बलात्कार के दोषी को अदालत ने दस साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई

महाराष्ट्र: बच्ची से बलात्कार के दोषी को अदालत ने दस साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई

ठाणे, 11 सितंबर महाराष्ट्र की एक अदालत ने ठाणे जिले में ढाई साल की बच्ची के बलात्कार के आरोपी 49 वर्षीय व्यक्ति को दोषी करार देते हुए दस साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कविता डी शिरभाते ने भारतीय दंड संहिता तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून (पोक्सो) की संबंधित धाराओं के तहत मुंब्रा के रहने वाले आरोपी को उसके परिचित की ढाई साल की बच्ची से बलात्कार करने का दोषी पाया और उसे दस साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने दोषी पर दस हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया।

अभियोजन पक्ष के मुताबिक दोषी व्यक्ति मुंब्रा में पीड़ित परिवार के साथ रह रहा था, वह और पीड़ित परिवार एक ही गांव से हैं। पांच मई 2014 की रात को पीड़ित परिवार बच्ची और उसकी बड़ी बहन को आरोपी की देखभाल में छोड़कर बाहर गया था। जब वे लौटे तो देखा कि बच्ची बेहोश है और उसका खून बह रहा है जबकि आरोपी गायब था।

बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बलात्कार की पुष्टि की जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Court sentenced to 10 years rigorous imprisonment for raping girl child

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे