महाराष्ट्र: गांव में आयोजित भोज के बाद 93 लोगों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण

By भाषा | Published: April 13, 2021 07:57 PM2021-04-13T19:57:23+5:302021-04-13T19:57:23+5:30

Maharashtra: Corona virus infection in 93 people investigated after banquet held in village | महाराष्ट्र: गांव में आयोजित भोज के बाद 93 लोगों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण

महाराष्ट्र: गांव में आयोजित भोज के बाद 93 लोगों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण

बुलढाणा, 13 अप्रैल महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक गांव में 93 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से बहुत से लोग एक भोज में शामिल हुए थे। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

स्थानीय अधिकारियों ने 700 से अधिक लोगों की जनसंख्या वाले पोटा गांव को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है।

एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में एक जांच शिविर में 15 ग्रामीण संक्रमित पाए गए थे और इसके कुछ दिन बाद आयोजित दूसरे शिविर में 78 लोगों में संक्रमण पाया गया था।

अधिकारी ने उन खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं दी जिसके अनुसार संक्रमण का शिकार होने से पहले ज्यादातर लोग पोटा में एक भोज में शामिल हुए थे।

हाल ही में खामगांव में कोविड-19 के एक रोगी की मौत होने के बाद पोटा में भोज का आयोजन किया गया था। एक ग्रामीण ने बताया कि भोज में बहुत से लोग शामिल हुए थे।

अधिकारी ने कहा कि गांव को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है तथा अधिक से अधिक लोगों की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि लक्षण वाले मरीजों को कोविड केंद्र में स्थानांतरित किया जा रहा है और बिना लक्षण वाले संक्रमितों को घर पर पृथक-वास में रहने के लिए कहा जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Corona virus infection in 93 people investigated after banquet held in village

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे