महाराष्ट्र: कोविड-19 से संक्रमित विचारधीन आरोपी अस्पताल से भागा

By भाषा | Updated: December 19, 2020 14:30 IST2020-12-19T14:30:06+5:302020-12-19T14:30:06+5:30

Maharashtra: Convicted with Kovid-19, accused escaped from hospital | महाराष्ट्र: कोविड-19 से संक्रमित विचारधीन आरोपी अस्पताल से भागा

महाराष्ट्र: कोविड-19 से संक्रमित विचारधीन आरोपी अस्पताल से भागा

ठाणे, 19 दिसंबर कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठाणे के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया 26 वर्षीय एक विचाराधीन आरोपी शनिवार को शौचालय का एग्झास्ट फैन निकालकर भाग गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी ठाणे के सिविल अस्पताल से बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को भाग निकला।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को कथित तौर पर मोबाइल फोन चुराने के आरोप में आठ दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था।

एक अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था और उसे ठाणे केंद्रीय कारागार में रखा गया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “हाल ही में उसकी जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी और वह सिविल अस्पताल में भर्ती था। वहां कोरोना वायरस के मरीजों के वार्ड में उसका इलाज चल रहा था। नियम के अनुसार पुलिस गार्डों को वार्ड के बाहर बैठना था इसलिए आरोपी को हथकड़ी लगाकर बिस्तर से बांधा गया था।”

अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को तड़के तीन बजे पुलिस गार्ड गश्त पर थे जब उन्हें पता चला कि आरोपी बिस्तर पर नहीं है, हालांकि हथकड़ियां बिस्तर से जुड़ी थीं।

उन्होंने शौचालय की जांच की तो देखा कि एग्झास्ट फैन के नीचे स्टूल रखा हुआ था।

अधिकारी ने कहा, “यह पता चला कि आरोपी ने फैन निकाल दिया था और खाली जगह से निकल कर भाग गया। अस्पताल परिसर की तलाशी ली गई लेकिन वह कहीं नहीं मिला।”

ठाणे नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Convicted with Kovid-19, accused escaped from hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे