लाइव न्यूज़ :

सीएम ठाकरे नाराज नहीं, एनसीपी नेता और गृहमंत्री पाटिल बोले-भाजपा नेता फड़नवीस के आरोप में दम नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 28, 2022 22:00 IST

राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के बाद यहां पत्रकारों से बात करते हुए वलसे पाटिल ने कहा कि ठाकरे किसी मुद्दे पर उनसे नाराज नहीं हैं।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने की साजिश रच रहा है। आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) से जांच कराने की विधानसभा में घोषणा की थी।पिछले बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर अप्रसन्न्ता जतायी थी।

मुंबईः महाराष्ट्र के गृहमंत्री एवं राकांपा नेता दिलीप वलसे पाटिल ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उनसे नाराज नहीं हैं। वलसे पाटिल ने कहा कि कुछ हलकों में दावा किया गया था कि भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस के इन आरोपों पर उनके (वलसे पाटिल के) जवाब से मुख्यमंत्री उनसे नाराज हैं कि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) विपक्षी दल के कुछ नेताओं को फंसाने की साजिश रच रहा था।

 

राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के बाद यहां पत्रकारों से बात करते हुए वलसे पाटिल ने कहा कि ठाकरे किसी मुद्दे पर उनसे नाराज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत ठाकरे ने उन्हें फोन किया और उन्हें (फड़नवीस को उनके जवाब पर) बधाई दी।

महाराष्ट्र विधानमंडल के हाल ही में समाप्त हुए बजट सत्र के दौरान, फड़नवीस ने कहा था कि एमवीए उनके सहित कुछ भाजपा नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने की साजिश रच रहा है। वलसे पाटिल ने मामले की आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) से जांच कराने की विधानसभा में घोषणा की थी।

ठाकरे ने कथित तौर पर पिछले बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर अप्रसन्न्ता जतायी थी। वलसे पाटिल ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री किसी मुद्दे पर नाराज नहीं हैं। हर किसी का अपना अंदाज (अभिव्यक्ति का) होता है...मुख्यमंत्री नाराज नहीं हैं। बल्कि उन्होंने मुझे फोन किया और बधाई दी।’’

गृह मंत्री ने कहा कि पवार से मुलाकात के दौरान यह मुद्दा नहीं उठा। वलसे पाटिल ने भाजपा के इस आरोप को भी खारिज कर दिया कि भाजपा नेताओं को फंसाने के लिए आईपीएस अधिकारी संजय पांडेय को मुंबई पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने स्पष्ट रूप से कहा है कि बदला लेने के लिए किसी को भी नियुक्त नहीं किया गया है। आज की बैठक (पवार के साथ) में इस पर कोई चर्चा नहीं हुई।’’ वलसे पाटिल ने कहा कि उन्होंने बैठक के दौरान ‘‘कुछ सार्वजनिक मुद्दों’’ पर चर्चा की। 

टॅग्स :महाराष्ट्रमुंबईउद्धव ठाकरे सरकारउद्धव ठाकरेशिव सेनाशरद पवार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश