जिस तरह से मेरे परिवार में हमला किया गया, आप चाहते हैं मुझे जेल में डाल दिया जाए, महाराष्ट्र सदन में बोले सीएम ठाकरे

By रुस्तम राणा | Published: March 25, 2022 07:31 PM2022-03-25T19:31:14+5:302022-03-25T19:31:14+5:30

सीएम ने सदन में कहा, जिस तरह से मेरे परिवार में हमला किया गया, आप चाहते हैं मुझे जेल में डाल दिया जाए।

Maharashtra CM Uddhav Thackeray in the state assembly The way you have attacked my family and put me in jail | जिस तरह से मेरे परिवार में हमला किया गया, आप चाहते हैं मुझे जेल में डाल दिया जाए, महाराष्ट्र सदन में बोले सीएम ठाकरे

जिस तरह से मेरे परिवार में हमला किया गया, आप चाहते हैं मुझे जेल में डाल दिया जाए, महाराष्ट्र सदन में बोले सीएम ठाकरे

Highlightsसीएम ठाकरे ने केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर केंद्र पर किया हमलाभाजपा से कहा - मैं कृष्ण नहीं हूं लेकिन क्या आप कह सकते हैं कि आप कंस नहीं हैं?

मुंबई:महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को विधानसभा में अपने परिवार और राज्य सरकार के मंत्रियों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर केंद्र पर हमला किया। सीएम ने सदन में कहा, जिस तरह से मेरे परिवार में हमला किया गया, आप चाहते हैं मुझे जेल में डाल दिया जाए। उन्होंने कहा, मुझे जेल में डाल दो, मैं कृष्ण नहीं हूं लेकिन क्या आप कह सकते हैं कि आप कंस नहीं हैं?

सीएम ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, अगर नवाब मलिक का कई वर्षों से दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध था तो केंद्रीय एजेंसियां इतने वर्षों से क्या कर रही थीं? उन्होंने कहा कि यह मामला अदालत में है। मुझे लगता है कि विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस का चयन ईडी ने किया है क्योंकि उन्होंने सभी दस्तावेज ईडी को दिए हैं। 

ठाकरे ने केंद्र से सवाल किया, 'दाऊद कहां पर है? क्या किसी को पता है कि वह कहां है? आपने पिछला चुनाव राम मंदिर के नाम पर लड़ा था। अब, क्या आप दाऊद के नाम पर वोट मांगने की तैयारी कर रहे हैं? क्या (बराक) ओबामा ने ओसामा बिन लादेन के नाम पर वोट मांगे थे? अगर आपमें हिम्मत है तो दाऊद को मारिए, क्या आप ऐसा करेंगे?'

Web Title: Maharashtra CM Uddhav Thackeray in the state assembly The way you have attacked my family and put me in jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे