बुलढाणा:महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में आज एक बस के दुर्घटना का शिकार होने के बाद बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे के शिकार लोगों से आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस बुलढाणा सिविल अस्पताल में मिलने पहुंचे हैं। अस्पताल पहुंचकर उन्होंने घायलों से बातचीत की और उनका हाल जाना।
गौरतलब है कि घायलों से मिलने से पहले उन्होंने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल का दौरा कर अधिकारियों से बात करते पूरी स्थिति का ब्यौरा लिया।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में कम से कम 25 लोगों की जान चली गई। ये सभी लोग बस में सवार थे और जिस वक्त बस हादसे का शिकार हुई सभी लोग सो रहे थे जिसके कारण लोगों को बचने का मौका नहीं मिला।
यह घटना आज देर रात करीब 1:30 बजे बुलढाणा समृद्धि-महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हुई। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
हादसे पर बुलढाणा एसपी सुनील कड़ासेन का कहना है कि बस में करीब 33 यात्री सवार थे जिनमें से 25 लोगों की मौत हो गई। शुरुआती जांच के मुताबिक, जब बस समृद्धि एक्सप्रेसवे पर जा रही थी तब बस का टायर फट गया था जिसके बाद वह खंभे और डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।
बस नागपुर से पुणे जा रही थी, तभी रात करीब 1:30 बजे हादसे का शिकार हो गई। ड्राइवर ने बताया कि हादसा टायर फटने से हुआ, जिससे बस में आग लग गई। बाद में गाड़ी के डीजल टैंक में आग लग गयी। मरने वालों में तीन बच्चे हैं और बाकी वयस्क हैं।
इस घटना के बाद राजनीति भी तेज हो गई है जिसके जवाब में देवेंद्र फड़नवीस ने शनिवार को समृद्धि-महामार्ग एक्सप्रेसवे पर सड़क निर्माण को दुर्घटना का कारण मानने से इनकार कर दिया।