Maharashtra CM Oath: देवेंद्र फडणवीस आज लेंगे महाराष्ट्र सीएम पद की शपथ, फिर भी मंत्रालय को लेकर सस्पेंस जारी, जानें अब क्या होगा आगे...
By अंजली चौहान | Updated: December 5, 2024 07:34 IST2024-12-05T07:25:31+5:302024-12-05T07:34:30+5:30
Maharashtra CM Oath: वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र फड़नवीस आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे...

Maharashtra CM Oath: देवेंद्र फडणवीस आज लेंगे महाराष्ट्र सीएम पद की शपथ, फिर भी मंत्रालय को लेकर सस्पेंस जारी, जानें अब क्या होगा आगे...
Maharashtra CM Oath: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में साथ लड़ने वाली महायुति गठबंधन आज अपनी सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस बतौर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेगें। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ सीएम पद को लेकर सहमति बनाने के बावजूद महाराष्ट्र में मंत्रालय किसके-किसके खाते में जाएंगे, इसे लेकर अभी भी सब कुछ तय नहीं हो पाया है। गृह मंत्रालय को लेकर सस्पेंस जारी है।
इस बीच, न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, महायुति गठबंधन के तीनों सहयोगियों- भाजपा, एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर बातचीत पूरी हो गई है। पता चला है कि भाजपा ने मंत्रिमंडल गठन के लिए अपना फैसला पहले ही ले लिया है और उम्मीदवारों का चयन भी कर लिया है, जबकि अन्य गठबंधन सहयोगी जिन मंत्रियों को मंत्री बनाना चाहते हैं, उनकी सूची अभी लंबित है।
#WATCH | Posters of Maharashtra CM-designate Devendra Fadnavis, Shiv Sena chief Eknath Shinde and NCP chief Ajit Pawar cover the area around Azad Maidan in Mumbai. Posters of Prime Minister Narendra Modi and Union Minister-BJP chief JP Nadda also seen.
— ANI (@ANI) December 5, 2024
Devendra Fadnavis will… pic.twitter.com/N5YkhTVIUw
उल्लेखनीय है कि भाजपा के शीर्ष नेताओं ने गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने गठबंधन सहयोगियों को विभागों के आवंटन का काम भी पूरा कर लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला तीनों गठबंधन नेताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी में पहले हुई बैठक के दौरान लिया गया।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र चुनावों में महायुति की जीत के कुछ दिनों बाद, मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस आखिरकार बुधवार को खत्म हो गया। गुरुवार शाम 5.30 बजे देवेंद्र फडणवीस मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे।