महाराष्ट्र ने एक दिन में 10.96 लाख लोगों को टीका लगाकर रिकॉर्ड बनाने का दावा किया

By भाषा | Updated: August 21, 2021 22:41 IST2021-08-21T22:41:37+5:302021-08-21T22:41:37+5:30

Maharashtra claims to create record by vaccinating 10.96 lakh people in a day | महाराष्ट्र ने एक दिन में 10.96 लाख लोगों को टीका लगाकर रिकॉर्ड बनाने का दावा किया

महाराष्ट्र ने एक दिन में 10.96 लाख लोगों को टीका लगाकर रिकॉर्ड बनाने का दावा किया

महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को दावा किया कि उसने एक दिन में 10.96 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “राज्य ने 5,200 टीकाकरण केंद्रों के नेटवर्क के साथ यह उपलब्धि हासिल की, जिनमें 10,96,493 खुराक दी गई। यह आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि कुछ केंद्रों पर देर शाम तक टीकाकरण चल रहा था।'' महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य सरकार लंबे समय से अधिक संख्या में शीशियों की आपूर्ति करने पर जोर दे रही थी ताकि हम ''कोविड -19 रोधी टीकाकरण की गति बढ़ा सकें।'' उन्होंने कहा, ''आज हमने एक दिन में 10 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने की क्षमता स्थापित करने के अपने दावे को साबित कर दिया।'' जन स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ प्रदीप व्यास ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने 3 जुलाई को 8.11 लाख लोगों को टीका लगाया था, जबकि 14 अगस्त को 9,64,460 खुराक दी गईं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में शनिवार को 4,575 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 64,20,510 हो गई जबकि 145 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,35,817 तक पहुंच गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra claims to create record by vaccinating 10.96 lakh people in a day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Pradeep Vyas