महाराष्ट्र की नई सरकार से केंद्र की पहली बात प्याज पर होगी

By एसके गुप्ता | Published: November 27, 2019 06:04 AM2019-11-27T06:04:52+5:302019-11-27T06:04:52+5:30

Onion: केंद्र सरकार महाराष्ट्र की नई सरकार से उन प्याज व्यापारी के खिलाफ छापेमारी अभियान की अपील करेगी जो प्याज का नगद स्टॉक लेकर बैठे हुए हैं

Maharashtra: Central first talk with new state govt will be on onion | महाराष्ट्र की नई सरकार से केंद्र की पहली बात प्याज पर होगी

महाराष्ट्र की नई सरकार से केंद्र प्याज को लेकर ही पहली बातचीत करेगा!

Highlightsमहाराष्ट्र की नई सरकार से केंद्र की पहली बात प्याज को लेकर हो सकती हैप्याज की बढ़ती कीमतों से देश की आम जनता परेशान है

एस.के. गुप्ता, नई दिल्ली: महाराष्ट्र की नई सरकार से केंद्र की पहली बात प्याज पर होगी। देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव है। जहां से प्याज की आपूर्ति काफी कम हो रही है।

उपभोक्ता मंत्रालय के सूत्र बताते हैं कि केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने उपभोक्ता सचिव को महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद नए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव से प्याज पर बात करने और पत्र लिखने को कहा है।

हाल ही में उपभोक्ता सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य सचिवों के साथ प्याज को लेकर बात की थी। दरअसल प्याज के भाव 80 से 100 रुपये  किलो तक पहुंच गए हैं। केंद्र की चिंता इस बात को लेकर भी है कि खरीफ सत्र 2019-20 में प्याज के उत्पादन में 26 फीसदी की गिरावट का अनुमान है।

यही कारण है कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र सहित विदेशों से प्याज मंगाने की नीति बना रही है। मंत्रालय के सूत्र बताते हैं कि कुछ दिन पहले मंत्रालय ने कुछ अधिकारियों की टीम लासलगांव मंडी भेजी थी। जहां पर्याप्त मात्रा में प्याज का भंडार व्यापारियों के पास था। अधिकारियों ने मंत्रालय को कहा था कि व्यापारी यह प्याज दिल्ली व अन्य राज्यों में नहीं भेज रहे हैं।

केंद्र सरकार महाराष्ट्र की नई सरकार से उन प्याज व्यापारी के खिलाफ छापेमारी अभियान की अपील करेगी जो प्याज का नगद स्टॉक लेकर बैठे हुए हैं।

Web Title: Maharashtra: Central first talk with new state govt will be on onion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे